CSK कैंप में मचा भूचाल, साथी खिलाड़ी ने दिया धोखा

Published - 22 Aug 2022, 01:21 PM

Yuzvendra chahal opens up on his t20 world cup 2021 snub from team india

भारतीय टीम के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन उन्होंने अपने एक बयान मैदान के बाहर आग लगा दी है. बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है. जिसमें उन्होंने ऑल टाइम फेवरेट खिलाड़ियों की लिस्ट में टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को नहीं बल्कि इन खिलाड़ियों को शामिल किया है.

Ruturaj Gaikwad ने किया अपने फेवरेट खिलाड़ी का खुलासा

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में लिस्ट में शुमार हैं, क्योंकि उन्होंने तीनों प्रारूप में भारतीय टीम को चैंपियन बनाया है. इसीलिए उन्हें पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, लेकिन गायकवाड़ के जवाब के धोनी के प्रशंसकों को धक्का सा लग सकता है.

जी हां बीसीसीआई ने ट्विटर अकाउंट पर एक शेयक किया गया है. जिसमें उनसे उनके पसंदीदा खिलाड़ियों के बारे में पूछा जाता है, तो उन्होंने धोनी का नाम लेने की बजाए सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, और रोहित शर्मा को अपने ऑल टाइम फेवरेट क्रिकेटर की लिस्ट मे शामिल किया.

धोनी के साथ ट्रेनिंग या फिर सचिन के साथ डिनर?

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

भारतीय टीम के युवा बल्‍लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्‍हें कई सवालों के जल्‍दी-जल्‍दी जवाब देना थे. इसे रेपिड फायर राउंड कहा जाता है. जिसमें एक मजेदार सवाल पूछा गया कि आप धोनी के साथ ट्रेनिंग या सचिन तेंदुलकर के साथ डिनर करना पसंद करेंगे.

वहीं सलामी बल्लेबाज गायकवाड ने बड़ी ही समझदारी से जवाब देते हुए कहा कि माही के साथ ट्रेनिंग और फिर सचिन के साथ डिनर करके की इच्छा जाहिर की. जिसके बाद गायकवाड़ ने साथ यह भी बताया कि अगर वो किसी डेजर्टेड आइलैंड पर फंसे तो इशान किशन और सूर्यकुमार यादव कोअपना पार्टनर बनाना पसंद करेंगे.

Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर