धोनी ने कप्तान बनते ही फूंक दी ऋतुराज में जान, खुद बल्लेबाज ने उनकी कप्तानी को लेकर दिया बयान

Published - 01 May 2022, 04:18 PM

Ruturaj Gaikwad

Ruturaj Gaikwad: 1 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मुकाबले में सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। आईपीएल 2022 की शुरुआत से ही ऋतुराज गायकवाड आउट ऑफ फॉर्म नजर आए। लेकिन धोनी के कप्तान बनते ही ऋतुराज ने अपनी विस्फोटक पारी का नमूना सबको दिखा दिया। जिसके बाद गायकवाड ने मिड इनिंग ब्रेक में एमएस धोनी की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया।

एमएस की कप्तानी को लेकर Ruturaj Gaikwad ने दिया बयान

Ruturaj Gaikwad

सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले मेंन ऋतुराज गायकवाड ने चेन्नई के लिए 99 रनों की पारी खेली। वहीं मिड इनिंग ब्रेक में बातचीत करते हुए ऋतुराज ने कहा कि धोनी की कप्तानी में खेलने की प्रक्रिया हमेशा से सेम रहती है। धोनी के अन्डर आप बस खेल का मजा लेते हो। ऋतुराज ने कहा,

"गेम प्लान काफी आसान था। विकेट धीमी तरफ था, इसलिए मैंने अंदर जाने के लिए अपना समय लिया। मैंने कॉनवे के साथ बल्लेबाजी नहीं की है, लेकिन मैंने उसके साथ काफी समय बिताया है। मैं उससे जो कुछ भी चाहता था, मैं काफी आगे था। पिच थोड़ी धीमी थी, लेकिन मुझे लगता है कि अगर आप सेट हो जाते हैं, तो आप यहां स्कोर कर सकते हैं।"

"मैं संतुलन बनाए रखने की कोशिश कर रहा था, इसलिए मैंने न्यूट्रल रहने की कोशिश की। धोनी की कप्तानी मेंन खेलते हुए प्रक्रिया हमेशा सेम ही होती है, बस खेल के मजे लो और रिजल्ट की चिंता मत करो। मुझे पूरा विश्वास है कि हम डिफेनड कर लेंगे।"

99 रन बनकर आउट हुए Ruturaj Gaikwad

Ruturaj Gaikwad

दरअसल इस मैच में ऋतुराज गायकवाड सिर्फ 1 रन से ही शतक जड़ने से चूक गए। हैदराबाद के टी नटराजन ने ऋतुराज गायकवाड को 99 रनों पर भुवनेश्वर कुमार के हाथों आउट कराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 203 रनों का टारगेट दिया। गायकवाड़ ने 57 गेंदों पर 99 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। भले ही ऋतुराज अपने शतक को पूरा नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने अपनी पारी से सभी का दिल जीत लिया।

Tagged:

Ruturaj Gaikwad IPL 2022 MS Dhoni CSK vs SRH CSK vs SRH IPL 2022
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर