Ruturaj Gaikwad: सनराइज़र्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 1 मई रविवार को आईपीएल 2022 का 46वां मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया. जिसमें चेन्नई ने टूर्नामेंट की अपनी तीसरी जीत दर्ज की. वहीं चेन्नई की जीत के हीरो रहे टीम के सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) जिन्होंने शानदार 99 रन की पारी खेली और प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब भी जीता, जिसके बाद उन्होंने खुद को लेकर बड़ा बयान भी दिया.
Ruturaj Gaikwad ने खुद को लेकर कही बड़ी बात
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) आईपीएल 2022 में बिलकुल लय में नज़र नहीं आ रहे थे. वह लगातार रन बनाने के लिए जूझ रहे थे और बड़ी पारी खेलने में नाकाम हो रहे थे. लेकिन जब सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ गायकवाड़ बल्लेबाज़ी करने आए तो अलग ही मूड में नज़र आ रहे थे.
गायकवाड़ पहली गेंद से ही सेट लग रहे थे. उन्होंने एसआरएच के खिलाफ गज़ब की 99 रन की पारी खेली जिसमें इन्होंने 6 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के भी जड़े. इसी के साथ इन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया. जिसके बाद ऋतुराज ने खुद को लेकर बड़ी बात कही है. गायकवाड़ ने कहा,
"अच्छा लगा कि मेरी पारी ने टीम की जीत में योगदान दिया, 20 ओवर के मैच में ऐसे समय होंगे जहां आपको एक या दो अच्छी डिलीवरी मिलेगी और आप इधर-उधर बदकिस्मत होंगे, जिस तरह का सपोर्ट स्टाफ हमारे पास है आस-पास के सभी लोग हैं, मेरे पास अधिक आत्मविश्वास है."
"मैं फॉर्म में विश्वास करना पसंद नहीं करता"
सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड जीतने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने यह भी कहा कि वह फॉर्म में विश्वास नहीं रखते हैं. उन्होंने कहा कि हर मैच में शून्य से शुरुआत करनी होगी भले ही आपने पिछले मैच में कितनी ही बढ़िया पारी क्यों ना खेली हो. ऋतुराज (Ruturaj Gaikwad) ने कहा,
"व्यक्तिगत रूप से मैं फॉर्म में विश्वास करना पसंद नहीं करता, भले ही आपने पिछले मैच में कितना भी स्कोर किया हो, आपको शून्य से शुरुआत करनी होगी. मैं हर मैच में शून्य से शुरुआत करने में विश्वास रखता हूं और इससे मुझे मदद मिली है। मैं ज्यादा गति से खेलना पसंद करता हूं क्योंकि यह मुझमें से सर्वश्रेष्ठ लाता है। इसमें बहुत सारी विचार प्रक्रिया है."
वहीं अपने सलामी जोड़ीदार डेवोन कॉनवे के बारे में बात करते हुए ऋतुराज ने कहा,
"मैं शुरुआत में उन्हें समय लेने को कह रहा था, मैं यहां खेल चुका हूं क्योंकि यह मेरा घरेलू मैदान है, मैं इस विकेट को जानता हूं."