Ruturaj Gaikwad: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम इस समय आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल खेलने की तैयारी कर रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित फाइनल मैच रविवार को होगा. वर्ल्ड कप खत्म होते ही भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगा. इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. लेकिन भारत ने अभी तक टीम की घोषणा नहीं की है. इसी बीच अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके मुताबिक युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ को बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
Ruturaj Gaikwad को मिली बड़ी जिम्मेदारी!
क्रिकेट विश्व कप फाइनल के समापन के चार दिन बाद 23 नवंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज शुरू होगी. इस टी20 सीरीज की काफी चर्चा हो रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए हैं. इस सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे.
उनके चोटिल होने के बाद माना जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में कप्तानी कर सकते हैं. वही ऐसी भी चर्चा है कि एशियन गेम्स में भारत के लिए गोल्ड जीतने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) भी इस सीरीज में कप्तानी की भूमिका में नजर आ सकते हैं.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए जारी हुआ पोस्टर
इन तमाम अटकलों के बीच भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स 18 ने सीरीज का पोस्टर जारी कर दिया है. एक तरफ भारतीय कप्तान और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान हैं. मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलिया के कप्तान की भूमिका में नजर आ रहे हैं. वही भारतीय कप्तान की भूमिका में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) नजर आ रहे हैं. पोस्टर को नीचे दी गई तस्वीर में देखा जा सकता है. इस पोस्टर के रिलीज होने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि महाराष्ट्र का 26 साल का ये खिलाड़ी इस सीरीज में भारत की कप्तानी कर सकता है.
यहां देखें तस्वीर
Sports 18 poster for India vs Australia T20I series....!!!!!
- The road for T20 WC 2024 begins on 23rd. pic.twitter.com/QGAYG39mJ9
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 17, 2023
इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान
कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की टीम का ऐलान फाइनल के बाद यानी सोमवार 20 नवंबर को किया जा सकता है. पूरी संभावना है कि वर्ल्ड कप में खेलने वाले खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है. विराट कोहली, रोहित शर्मा और अन्य स्टार खिलाड़ी इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. कहा जा रहा है कि वर्ल्ड कप के बाद इन सभी को ब्रेक मिल जाएगा.
इसलिए चयनकर्ताओं द्वारा स्टैंड-बाय कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव या ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) में से किसी एक को चुनने की संभावना है. ऐसी अटकलें हैं कि अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 12 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी करेंगे. कहा जा रहा है कि विकेटकीपर संजू सैमसन और रियान पराग, रिंकू सिंह का भी चयन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : फाइनल जीतने के लिए रोहित शर्मा ने किया बड़ा ऐलान! अचानक इन 3 स्टार खिलाड़ियों को प्लेइंग-XI से किया बाहर