शुभमन गिल से लाख गुना टैलेंटेड है ये खिलाड़ी, लेकिन गंभीर कभी नहीं देंगे मौका, माना जाता अगला सचिन तेंदुलकर

author-image
Nishant Kumar
New Update
शुभमन गिल से लाख गुना टैलेंटेड है ये खिलाड़ी, लेकिन गंभीर कभी नहीं देंगे मौका, माना जाता अगला सचिन तेंदुलकर

Shubman Gill: गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद बीसीसीआई ने हाल ही में शुभमन गिल को व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया है। वनडे क्रिकेट में गिल को उपकप्तान बनाना ठीक है, क्योंकि उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है और उनकी जगह भी स्थाई है। लेकिन टी20 क्रिकेट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं देखा गया है।

लेकिन इसके बावजूद उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। वहीं गिल के उलट एक और ओपनर खिलाड़ी है जिसका प्रदर्शन टी20 में उनसे कहीं ज्यादा बेहतरीन है और उसकी तुलना पूर्व महान दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से की जाती है। लेकिन उसे नजरअंदाज किया गया जा रहा है और भविष्य में उसे दोबारा टीम इंडिया में मौका मिलने की संभावना भी बेहद कम है।

Shubman Gill से कई गुना बेहतर है ये भारतीय ओपनर बल्लेबाज

  • आपको बता दें कि शुभमन गिल (Shubman Gill) का प्रदर्शन टी20 में कुछ खास नहीं रहा है। ये बात खुद गिल भी मान चुके हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे पर मिली कप्तानी के दौरान ये बात कबूली थी कि जितना बेस्ट उन्हें होना चाहिए अभी वो उस पर खरे नहीं उतर रहे हैं।
  • हालांकि ऋतुराज गायकवाड़ टी20 में ज्यादा शानदार हैं। लेकिन उन्हें नजरअंदाज किया गया है। जिम्बाब्वे दौरे पर तो उन्हें मौका मिला था लेकिन श्रीलंका के खिलाफ उन्हें दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया गया।
  • टी20 में ऋतुराज के बेहतरीन प्रदर्शन का अंदाजा उनकी रैंकिंग से लगाया जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि आईसीसी की हालिया टी20 रैंकिंग में ऋतुराज आठवें स्थान पर हैं। 664 अंकों के साथ उन्होंने ये पायदान हासिल किया है।

ऋतुराज गायकवाड़ खुद को हर तरीके से कर चुके हैं साबित

  • शुभमन गिल (Shubman Gill) की टी20 रैंकिंग की बात करें तो वो 21वें स्थान पर हैं। ऋतुराज टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल के बाद तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आईसीसी की शीर्ष रैंकिंग में काबिज हैं।
  • सिर्फ रैंकिंग ही नहीं, बल्कि दिग्गज और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिंद्धू भी गायकवाड़ के शॉट्स की तुलना सचिन तेंदुलकर के शॉट्स से कर चुके हैं।
  • लेकिन इसके बावजूद चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं। इसके पीछे सेलेक्टर्स का असली मकसद क्या है फिलहाल इस बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है।

भविष्य में भी ऋतुराज को टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल

  • हालांकि, महाराष्ट्र के इस खिलाड़ी के भविष्य में भारतीय टीम में वापसी करने का कोई आसार नहीं दिख रहा है।
  • ऐसा शुभमन गिल (Shubman Gill) को उपकप्तानी सौंपे जाने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं। ऋतुराज के अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो यह ज्यादा लंबा नहीं रहा है।
  • उन्होंने टीम इंडिया के लिए 22 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 633 रन बनाए हैं। उन्होंने भारत के लिए एक शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं। गायकवाड़ ने टीम इंडिया के लिए 6 वनडे मैच भी खेले हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है।

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर के दौर में शुरू हुए 5 करोड़ी खिलाड़ी के बुरे दिन, खिलाड़ियों को पानी पिलाने के लिए हुआ मजबूर

Gautam Gambhir team india shubman gill Ruturaj Gaikwad