ऋतुराज गायकवाड ने कर दिखाया वो जो नहीं कर पाए रोहित-विराट, T20 फॉर्मेट में धोनी के लाडले ने रचा इतिहास

Published - 01 Dec 2023, 05:13 PM

Ruturaj Gaikwad ने कर दिखाया वो जो नहीं कर पाए रोहित-विराट, T20 फॉर्मेट में धोनी के लाडले ने रचा इति...

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का ऑस्ट्र्रेलिया के खिलाफ जारी पांच मैच की टी20 सीरीज में लाजवाब प्रदर्शन रहा है। कंगारू गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने प्रभावशाली बल्लेबाजी की है। इस बीच ऋतुराज गायकवाड ने रायपुर में खेले गए चौथे टी20 मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया, जिसको रोहित शर्मा और विराट कोहली भी नहीं बना सके। शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर उन्होंने (Ruturaj Gaikwad) भारत के लिए इतिहास रच दिया।

Ruturaj Gaikwad ने टीम इंडिया के लिए रच इतिहास

Ruturaj Gaikwad

भारत में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसमें भारतीय चयनकर्ताओं ने युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को मौका दिया, जिसका वह फायदा उठाने में कामयाब हुए। एशियन गेम्स 2023 के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया।

कंगारू गेंदबाजों के खिलाफ उनके बल्ले ने टीम इंडिया के लिए खूब रन बनाए। इसी के साथ उन्होंने टीम इंडिया के लिए इतिहास रच दिया। दरअसल, वह टी20 में सबसे तेज 4000 रन पूरे करने वाले भारतीय बन गए हैं। उनके नाम घरेलू टी20 में 3993 रन और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 490 रन दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Ruturaj Gaikwad के अलावा इन खिलाड़ियों ने किया है यह कारनामा

Ruturaj Gaikwad

गौरतलब है कि ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) ने 131 टी20 क्रिकेट की पारियों मे ही 4000 रन पूरे कर लिए हैं। ऋतुराज गायकवाड के अलावा यह रिकॉर्ड अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल के नाम है। उन्होंने 117 पारियों में यह कारनामा किया था। बता दें कि क्रिस गेल (107 पारियां), शॉन मार्श (113 पारियां), बाबर आजम (115 पारियां) और ड्वेन कॉनवे (116 पारियां) ने भी टी20 क्रिकेट में ताबड़तोड़ 4000 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे मैच की बात करें तो ऋतुराज गायकवाड ने 28 गेंदों पर 35 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Tagged:

Ruturaj Gaikwad indian cricket team Suryakumar Yadav ind vs aus
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर