ऋतुराज गायकवाड़ के खुले किस्मत के दरवाजे, दूसरे टेस्ट में होंगे शामिल, इस चोटिल बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस
Published - 15 Nov 2025, 02:22 PM | Updated - 15 Nov 2025, 02:28 PM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 159 रन पर ऑलआउट हो गई। गेंदबाज़ी में भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए।
लेकिन दूसरे टेस्ट मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की किस्मत के दरवाजे खुले हैं , उन्हें दूसरे टेस्ट में इस चोटिल खिलाड़ी को रिप्लेस करने जा रहे हैं। आइये जानते हैं किस चोटिल बल्लेबाज को ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे रिप्लेस ?
दूसरे टेस्ट में इस चोटिल बल्लेबाज़ को रिप्लेस करेंगे Ruturaj Gaikwad
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) कप्तान शुभमन गिल की जगह टीम में शामिल किए जा सकते हैं।
गिल को कोलकाता टेस्ट में बल्लेबाज़ी के दौरान गर्दन की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था, जिसके कारण वे 4 रन पर रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए। उनकी वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह संभावना बेहद कम है कि वे इस मुकाबले में आगे बल्लेबाज़ी या फील्डिंग कर पाएंगे।
हालाँकि, टीम मैनेजमेंट और फिजियो ने अभी तक गिल की चोट को लेकर कोई आधिकारिक अपडेट जारी नहीं किया है। इसके बावजूद, यदि वे दूसरे टेस्ट के लिए फिट नहीं होते हैं, तो उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का टीम में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है।
कोलकाता टेस्ट में शुभमन गिल हुए चोटिल
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे कोलकाता टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) चोटिल हो गए। दूसरे दिन सुबह के सत्र में बल्लेबाज़ी के दौरान उन्हें गर्दन में मोच आ गई, जिसके बाद वे मैदान छोड़ने पर मजबूर हो गए।
यह घटना ड्रिंक्स ब्रेक के तुरंत बाद हुई, जब गिल दोबारा क्रीज़ पर लौटे थे। उसी समय साइमन हार्मर ने वाशिंगटन सुंदर को आउट किया था। हार्मर ने गिल के खिलाफ राउंड द स्टंप्स गेंदबाज़ी जारी रखी। पहली गेंद पर गिल ने बचाव किया, जबकि अगली गेंद पर उन्होंने स्लॉग स्वीप खेलकर एक चौका जड़ा। लेकिन इस शॉट के बाद वे तुरंत असहज नज़र आए।
फिज़ियो उनके पास पहुँचे, जहाँ गिल अपनी गर्दन के पीछे का हिस्सा पकड़ते हुए दिखे और सामान्य रूप से सिर घुमा नहीं पा रहे थे। संक्षिप्त जांच के बाद टीम ने एहतियात के तौर पर उन्हें मैदान से बाहर ले जाने का फैसला किया। उनकी जगह ऋषभ पंत सब्स्टीट्यूट के रूप में मैदान पर आए।
22 नवंबर को खेला जाएगा दूसरा टेस्ट
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फिलहाल पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। वहीं, इस सीरीज का दूसरा टेस्ट 22 नवंबर को गुवाहाटी में आयोजित किया जाएगा।
भारतीय टीम की नज़र न केवल पहला टेस्ट जीतने पर है, बल्कि दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम करने और साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने पर भी टिकी हुई है।
ये भी पढ़े : फटे जूते से अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे मोहम्मद सिराज, भावुक करने वाला VIDEO वायरल