टीम इंडिया में वापसी करेंगे Ruturaj Gaikwad , जानें किस सीरीज में आएंगे नजर और किसकी लेंगे जगह

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) जल्द ही वापसी करने वाले हैं। बांग्लादेश टेस्ट और टी20 सीरीज से बाहर होने के बाद अब वो...

author-image
Nishant Kumar
New Update
Ruturaj Gaikwad , Team India , aus vs ind

Ruturaj Gaikwad: टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश की मेजबानी कर रही है। टेस्ट सीरीज के बाद भारत को टी20 सीरीज खेलनी है। दोनों सीरीज के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया में मौका नहीं मिला। उन्हें यह मौका न मिलना बीसीसीआई का बेहद चौंकाने वाला फैसला है। क्योंकि गायकवाड़ की फॉर्म को देखते हुए वह टीम इंडिया में जगह बनाने के हकदार थे। लेकिन उनका चयन नहीं हुआ। लेकिन वह टीम इंडिया में वापसी करेंगे। वह कब वापसी करेंगे, किस सीरीज में? किसकी जगह खेलेंगे, आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।

टीम इंडिया में वापसी करेंगे Ruturaj Gaikwad

मालूम हो कि टीम इंडिया नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है। भारत को मेजबान के साथ पांच मैचों की बहुप्रतीक्षित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है। संभावना है कि ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) इस सीरीज के लिए भारत लौटने वाले हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में चुना जा सकता है।

 टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक गायकवाड़ तीसरे ओपनर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। गायकवाड़ फिलहाल ईरानी ट्रॉफी में खेल रहे हैं। वह रेस्ट ऑफ इंडिया के कप्तान हैं। रिपोर्ट के मुताबिक गायकवाड़ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बतौर ओपनर शामिल होंगे।

इन दो खिलाड़ियों की जगह मिल सकता है मौका

आपको बता दें कि प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा नियमित ओपनर होंगे। लेकिन जरूरत पड़ने पर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को भी यह जिम्मेदारी मिल सकती है। अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है या उसकी फॉर्म खराब होती है तो गायकवाड़ को मौका मिल सकता है। 

आपको बता दें कि ऋतुराज को मौका देना कोच गौतम गंभीर और रोहित शर्मा की बड़ी योजना हो सकती है। दरअसल, पिछले कुछ सालों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना खेल के साथ-साथ मानसिक तौर पर भी मजबूत होना जरूरी है। इसका मतलब है कि बल्लेबाजों का मानसिक तौर पर भी हो ।

शानदार फॉर्म में है ऋतुराज 

इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक मजबूत बल्लेबाज की भी जरूरत होगी। ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad ) जिस तरह के बल्लेबाज हैं, उससे साफ है कि वह बेहद शानदार हैं। वह सही समय पर गेंद को हिट करना जानते हैं। वह शॉर्ट बॉल के खिलाफ अच्छा खेल सकते हैं। उनकी मौजूदा फॉर्म भी अच्छी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। लेकिन देखना यह है कि इस सीरीज में गायकवाड़ को मौका मिलता है या नहीं।

ये भी पढ़ें :सेमीफाइनल में Ruturaj Gaikwad के तूफान में उड़ी असम की टीम

ये भी पढ़ें : Ruturaj Gaikwad के 7 छक्कों को छोड़िए! इस बल्लेबाज ने 1 ही ओवर में जड़े थे 8 छक्के

team india Ruturaj Gaikwad AUS vs IND