दलीप ट्रॉफी में श्रेयस पर भारी पड़े ऋतुराज, इंडिया-C ने इंडिया-D को 4 विकेटों से दी मात, यहां देखें स्कोरकार्ड

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Duleep Trophy 2024 में श्रेयस पर भारी पड़े ऋतुराज, इंडिया-C ने इंडिया-D को 4 विकेटों से दी मात, यहां देखें स्कोरकार्ड

दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024)  के दूसरे मैच का समापन हो चुका है। अनंतपुर के मैदान पर इंडिया डी और इंडिया सी टीम का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर ऋतुराज गायकवाड ने डी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया, जिसके बाद टीम पहली पारी में 164 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

जवाब में इंडिया सी ने पहली पारी में 168 रन बनाकर बढ़त 4 रन की हासिल की। फिर दूसरी पारी में डी टीम ने 236 रन स्कोरबोर्ड पर लगाकर 232 रन का लक्ष्य निर्धारित किया, जिसको इंडिया सी टीम (INDIA C vs INDIA D) ने 61 ओवर में ही हासिल कर लिया।

Duleep Trophy 2024: अक्षर पटेल के बल्ले ने उगली आग

  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई इंडिया डी टीम (INDIA C vs INDIA D) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 48 रन के स्कोर पर ही टीम ने अपनी छह विकेट गंवा दी। कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला भी खामोश रहा है और 9 रन बनाकर पवेलीयन लौटे।
  • अथर्व टैदे ने 4 रन, यश दुबे ने 9 रन और रिकी भुईने 4 रन बनाए। देवदत्त पाडिक्कल बिना खाता खोले आउट हो गए। ऐसे में बल्लेबाजी के लिए अक्षर पटेल क्रीज़ पर आए और उन्होंने विकेटों के पतझड़ को रोका।
  • उनके बल्ले से 118 गेंदों में छह चौकों और छह ही छक्कों की मदद से 86 रन निकले। इस दौरान उन्हें अन्य खिलाड़ियों का भी साथ मिलता रहा, जिसके चलते टीम 164 रन बना पाई। इंडिया सी के लिए विजयकुमार ने तीन विकेट झटके। अंशुल कंबोज और हिमांशु चौहान ने 2-2 विकेट निकाली।

बाबा इंद्रजीत ने जमाया अर्धशतक

  • जवाबी पारी में इंडिया सी (INDIA C vs INDIA D) टीम भी बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाई। इस बीच बाबा इंद्रजीत ने तूफ़ानी अर्धशतक जड़ टीम की लाज बचाई। उन्होंने 149 गेंदों में 72 रन बनाए। उनके अलावा ऋतुराज गायकवाड और रितिक शौकीन ने 5-5 रन जड़े।
  • साई सुदर्शन (7), मानव सुथार (1), विजयकुमार (1) और अंशुल कंबोल (2) दहाई अंक का आंकड़ा भी नहीं छू सके। आर्यन जुयाल ने 12 रन, रजत पातिदार ने 13 रन और अभिषेक पोरल ने 34 रन का योगदान दिया। इंडिया डी की ओर से हर्षित राणा ने सर्वाधिक 4 विकेट झटकी।
  • अक्षर पटेल और सारांश जैन ने 2-2 विकेट निकाली। अर्शदीप सिंह और आदित्य ठाकरे ने एक-एक विकेट झटकी। ऐसे प्रदर्शन के चलते इंडिया सी टीम अपनी पहली पारी में 168 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

मानव सुथार की गेंदबाजी बनी बल्लेबाजों के लिए काल

  • दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई इंडिया डी टीम के लिए मानव सुथार काल बनकर उबरे। उन्होंने बल्लेबाजों पर कहर बरपाया और एक पारी में सात सफलताएं हासिल की। मानव सुथार ने देवदत्त पडिक्कल (56), रिकी भुई (44), विकेटकीपर श्रीकर भारत (16), अक्षर पटेल (28), सारांश जैन (0), आदित्य ठाकरे (0) और अर्शदीप सिंह (0) को पवेलीयन वापिस भेजा।
  • श्रेयस अय्यर और देवदत्त पाडिक्कल के अर्धशतक की मदद से इंडिया डी टीम ने 236 रन बनाए और 233 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में ऋतुराज गायकवाड (46), आर्यन जुयाल (47), रजत पातिदार (44) और अभिषेक पोरेल (35) की तूफ़ानी पारी की मदद से इंडिया सी टीम ने दिए गए टारगेट को 61 ओवर में हासिल कर लिया और 4 विकेट से जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले टीम का हुआ ऐलान, 2 सीनियर हुए बाहर, तो खलील अहमद की चमकी किस्मत

यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी खेल रहे 3 खिलाड़ियों की अचानक चमकी किस्मत, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में करेंगे डेब्यू

axar patel KS Bharat duleep trophy 2024 India C vs India D