श्रीलंका के खिलाफ भारत टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला खेल चुका है। आज शाम सात बजे इस सीरीज का दूसरा मुकाबला धर्मशाला में खेला जाना है। लेकिन धर्मशाला के खराब मौसम कि वजह से मैच पर संकट के काले बादल छाए हुए है। इस सीरीज के दौरान दांए हाथ के बल्लेबाज Ruturaj Gaikwad को चोटिल होने के कारण श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सारी सीरीज से बाहर बाहर कर दिया गया हैं। ऋतुराज के चोटिल होने के कारण चेन्नई सुपर किंग्स में चिंता का माहौल उत्पन्न हो गया है।
सीसके में छाए चिंता के बादल
मार्च 26 को आईपीएल का 15वाँ एडिशन खेला जाना है। ऐसे में सभी टीमे आईपीएल 2022 का खिताब जीतने की होड़ में लग गई है। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स पर चिंता के बादल मंडराने लगे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी दीपक चहर का पहले ही इस आईपीएल में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। अब दाएं हाथ के बल्लेबाज Ruturaj Gaikwad भी चोटिल हो गए हैं। जिस वजह से उनका भी इस आईपीएल में खेलना मुमकिन नहीं हो पाएगा।
ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दो दोहरे झटके लग सकते हैं। साल 2021 में दीपक चहर और Ruturaj Gaikwad ने ही सीएसके को आईपीएल 2021 का खिताब दिलवाने में अहम भूमिका निभाई थी। अगर Ruturaj Gaikwad आईपीएल 2022 में नहीं खेलते हैं तो यह चेन्नई सुपर किंग्स के चैंपियन बनने पर बड़ा सवालिया निशान लगा देगा।
Ruturaj Gaikwad का आईपीएल प्रदर्शन
Ruturaj Gaikwad ने पिछले दो साल से अपने आईपीएल प्रदर्शन के दम पर पूरी दुनिया में अपना नाम बनाया है। जब ऋतुराज गायकवाड़ जब भी मैदान पर आते हैं तो उनके बल्ले की गूंज से विरोधी खेमे के गेंदबाज कांपते हैं। साल 2021 में, ऋतुराज ने अपने आईपीएल के प्रदर्शन से सबको अपना दीवाना बना लिया था।
उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धांसू बैटिंग करते हुए 14 मैचों में 636 जड़े, जिसमें एक आतिशी शतक शामिल था। उस साल ऋतुराज टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। आईपीएल 2022 में भी धोनी उनसे ऐसे ही खतरनाक प्रदर्शन की उम्मीद रख रहे थे। वह अपने आप को एक खतरनाक बल्लेबाज के रूप में स्थापित कर चुके हैं।