बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में नजरअंदाज होने पर खोला इस खिलाड़ी का खून, चोटिल होने के बावजूद दुलीप ट्रॉफी में टी-20 वाली बल्लेबाजी कर खेली तूफ़ानी पारी

author-image
Nishant Kumar
New Update
Ruturaj Gaikwad , IND vs BAN , Duleep Trophy 2024

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की टीम का ऐलान हो चुका है। फिलहाल बीसीसीआई ने पहले मैच के लिए भारत की टीम का चयन किया है, जो 19 सितंबर से चेन्नई में बांग्लादेश से भिड़ेगी। इसी कड़ी में भारत की टीम में एक होनहार खिलाड़ी को मौका नहीं दिया गया है। टीम इंडिया द्वारा नजरअंदाज किए जाने के बाद इस खिलाड़ी ने दलीप ट्रॉफी में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया है। खास बात यह है कि यह खिलाड़ी चोटिल होने के बाद भी अपना प्रदर्शन दिखाने में सफल रहा है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

IND vs BAN सीरीज के लिए नजरअंदाज हुए प्लेयर ने दिखाया तूफानी प्रदर्शन

  • आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) टीम इंडिया की टीम में ऋतुराज गायकवाड़ का नाम नहीं था। उन्हें नजरअंदाज किया गया था।
  • एक बार फिर भारत द्वारा नजरअंदाज किए जाने के बाद ऋतुराज ने दलीप ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से दिखा दिया कि टीम इंडिया के लिए उन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल है ऐसा उनके हालिया फॉर्म को देखते हुए कहा जा रहा है, जब उन्होंने दूसरे राउंड के मैच में इंडिया बी के खिलाफ 58 रन बनाए थे।

ऋतुराज गायकवाड़ ने लगातार शानदार पारी खेली

  • ऋतुराज गायकवाड़ ने चोटिल होने के बाद ये रन बनाए। यानी इस मैच में वे रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। वे कुछ समय बाद इस मैच में वापस लौटे और वापसी करते हुए 78 गेंदों पर 58 रनों की तूफानी पारी खेली। इतना ही नहीं, इससे पहले भी राउंड वन की दूसरी पारी में उनके बल्ले से 48 गेंदों पर 48 रन निकले थे।
  • आंकड़ों को देखकर समझा जा सकता है कि ऋतुराज बल्ले से कितने शानदार हैं। लेकिन इसके बावजूद बांग्लादेश के (IND vs BAN) खिलाफ उनका चयन नहीं हुआ।

इसलिए चयनकर्ता गायकवाड़ को नजरअंदाज कर रहे

  • गौरतलब है कि चयनकर्ता ऋतुराज गायकवाड़ को नजरअंदाज कर रहे हैं। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) सीरीज में ही नहीं बल्कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में भी नजरअंदाज किया गया।
  • भारतीय टीम में उन्हें नजरअंदाज करने की वजह चयनकर्ताओं द्वारा लगातार शुभमन गिल को मौके देना है। हालांकि, अब यह देखा जा रहा है कि गिल अपने प्रदर्शन से ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए हैं, लेकिन फिर भी उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : दिलीप ट्रॉफी में दनादन रन बनाकर इस खिलाड़ी ने फिर खटखटाया टीम का दरवाजा, अब मजबूरन अगरकर देंगे मौका

Ruturaj Gaikwad IND vs BAN duleep trophy 2024