6,6,6,6,6,6,6... रूतुराज गायकवाड़ ने फिर बरपाया गेंदबाजों पर कहर, महज 68 गेंदों में ठोका तूफानी शतक

author-image
Lokesh Sharma
New Update
ruturaj gaikwad century against kerla

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इलाइट ग्रुप सी में आज महाराष्ट्र और केरल के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 167 रनो का लक्ष्य रखा। इस मैच में भारतीय टीम के एक स्टार खिलाड़ी ने अपनी छाप छोड़ दी है। ये ही नहीं इस ट्रॉफी मे उनका ये दूसरा शतक है। हालांकि कप्तान धवन के द्वारा इस खिलाड़ी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में नजरअंदाज कर दिया गया। लेकिन अब इस बल्लेबाज का बल्ला सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जमकर आग उगल रहा है। आईए जानते है उस खिलाड़ी के बारे में जिसके अच्छे प्रदर्शन के वाबजूद उसे बीसीसीई के द्वारा विश्व कप की टीम में शामिल नहीं किया गया है-

ऋतुराज गायकवाड ने मारा दूसरा शतक

Ruturaj Gaikwad Scored 114 In 68 Balls With 8 Fours And 7 Sixes Against Kerala In Syed Mushtaq Ali Trophy in Hindi - 1 मैच के बाद बाहर किए के बाद ऋतुराज

घरेलू लीग में महाराष्ट्र के धुरंधर बल्ल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad)ने अपना दूसरा शतक जड़ दिया है। उन्होंने केरल के खिलाफ खेलते हुए 68 गेंदो में शानदर शतक लगाते हुए 114 रनो की पारी खेली। उनकी पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 7 छक्के जड़े। यहीं नहीं उन्होने पवन शाह के साथ सलामी बल्लेबाजी की शुरूआत करते हुए पहले विकेट के लिए 84 रनो की साझेदारी भी की। पारी की आखिरी गेंद पर ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) बड़ा शॉट खलेने के चक्कर में आउट होकर पवेलियन की तरफ चल दिए। लेकिन आउट होने से पहले उन्होने टीम को एक मजबूती प्रदान की।

टीम इंडिया में नही मिले ज्यादा मौके

IND VS SA: ऋतुराज गायकवाड़ को ना कोई चिंता, ना फिक्र, फेल होने का कोई गम नहीं, जानिए क्यों? | TV9 Bharatvarsh

ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) का सिलेक्शन भारतीय टीम में तो होता है लेकिन उन्हें ज्यादा मौके प्रदान नहीं किए जाते है। मौके न मिलने के कारण पिछले कुछ समय से घरेंलू सीरीज में ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) के भीतर रनो की भूख दिखाई दे रही है। उन्हें साउथ अफ्रीका सारीज में भारतीय टीम में तो शामिल किया गया। लेकिन कप्तान धवन ने उन्हें एक ही मुकाबले में खेलने का मौका दिया। रुतुराज गायकवाड एक ऐसा खिलाड़ी है जो अकेले ही अपने दम पर पारी को खत्म कर सकता है। लेकिन इंटरनेशनल मैच का प्रेशर कहे या यूं कहे कि उनके अंदर काबिलियत नहीं है तो ये कहना बिल्कुल ही गलत होगा।

सीएसके से खेलते हुआ जड़ा शतक

Csk Vs Kxip Ipl 2020: Ruturaj Gaikwad Became 1st Uncapped Players To Hit Three Consecutive Half-centuries - Ipl 2020: गायकवाड़ ने रचा इतिहास, लगातार तीन फिफ्टी जड़ने वाले बने पहले अनकैप्ड ...

ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) ने वैसे तो आईपीएल की फ्रैंचाइची चैन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए 1 शतक लगाया है। लेकिन इस दौरान उन्होंने अपनी करियर की शानदार शुरूआत भी की है। चैन्नई की तरफ से साल 2021 में खेलते हुए उन्होंने लगभग 600 के आस-पास रन बनाए। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया था। हालांकि ऋतुराज गायकवाड अभी तक अपने करियर में भारत के लिए लगातार मुकाबले नहीं खेल पाए है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उनपर पूर्णत विश्वास करते है। लेकिन जब भारतीय कप्तान की बारी आती है तो उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है।

shikhar dhawan csk Ruturaj Gaikwad Syed Mushtaq Ali Trophy 2022