सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इलाइट ग्रुप सी में आज महाराष्ट्र और केरल के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 167 रनो का लक्ष्य रखा। इस मैच में भारतीय टीम के एक स्टार खिलाड़ी ने अपनी छाप छोड़ दी है। ये ही नहीं इस ट्रॉफी मे उनका ये दूसरा शतक है। हालांकि कप्तान धवन के द्वारा इस खिलाड़ी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में नजरअंदाज कर दिया गया। लेकिन अब इस बल्लेबाज का बल्ला सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जमकर आग उगल रहा है। आईए जानते है उस खिलाड़ी के बारे में जिसके अच्छे प्रदर्शन के वाबजूद उसे बीसीसीई के द्वारा विश्व कप की टीम में शामिल नहीं किया गया है-
ऋतुराज गायकवाड ने मारा दूसरा शतक
घरेलू लीग में महाराष्ट्र के धुरंधर बल्ल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad)ने अपना दूसरा शतक जड़ दिया है। उन्होंने केरल के खिलाफ खेलते हुए 68 गेंदो में शानदर शतक लगाते हुए 114 रनो की पारी खेली। उनकी पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 7 छक्के जड़े। यहीं नहीं उन्होने पवन शाह के साथ सलामी बल्लेबाजी की शुरूआत करते हुए पहले विकेट के लिए 84 रनो की साझेदारी भी की। पारी की आखिरी गेंद पर ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) बड़ा शॉट खलेने के चक्कर में आउट होकर पवेलियन की तरफ चल दिए। लेकिन आउट होने से पहले उन्होने टीम को एक मजबूती प्रदान की।
टीम इंडिया में नही मिले ज्यादा मौके
ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) का सिलेक्शन भारतीय टीम में तो होता है लेकिन उन्हें ज्यादा मौके प्रदान नहीं किए जाते है। मौके न मिलने के कारण पिछले कुछ समय से घरेंलू सीरीज में ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) के भीतर रनो की भूख दिखाई दे रही है। उन्हें साउथ अफ्रीका सारीज में भारतीय टीम में तो शामिल किया गया। लेकिन कप्तान धवन ने उन्हें एक ही मुकाबले में खेलने का मौका दिया। रुतुराज गायकवाड एक ऐसा खिलाड़ी है जो अकेले ही अपने दम पर पारी को खत्म कर सकता है। लेकिन इंटरनेशनल मैच का प्रेशर कहे या यूं कहे कि उनके अंदर काबिलियत नहीं है तो ये कहना बिल्कुल ही गलत होगा।
सीएसके से खेलते हुआ जड़ा शतक
ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) ने वैसे तो आईपीएल की फ्रैंचाइची चैन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए 1 शतक लगाया है। लेकिन इस दौरान उन्होंने अपनी करियर की शानदार शुरूआत भी की है। चैन्नई की तरफ से साल 2021 में खेलते हुए उन्होंने लगभग 600 के आस-पास रन बनाए। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया था। हालांकि ऋतुराज गायकवाड अभी तक अपने करियर में भारत के लिए लगातार मुकाबले नहीं खेल पाए है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उनपर पूर्णत विश्वास करते है। लेकिन जब भारतीय कप्तान की बारी आती है तो उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है।