New Update
Ruturaj Gaikwad: ऋतुराज गायकवाड़ का आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन रहा था. सीएसके की कप्तानी संभालने के साथ ही बतौर कप्तान भी उन्होंने जोरदार खेल दिखाया था और 14 मैचों में 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए 583 रन बनाए थे. इसके बावजूद उनका नाम विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया स्कवॉड में शामिल नहीं किया गया था. गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) इससे निराश नहीं हैं और हमेशा की तरह सिर्फ खेल पर अपना ध्यान लगाए हुए हैं और अपनी तूफानी बल्लेबाजी से विपक्षी टीम के लिए मुश्किल खड़ी किए हुए हैं.
Ruturaj Gaikwad का बल्ला उगल रहा आग
- ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) फिलहाल महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (Maharashtra Premier League 2024) में खेल रहे हैं. वे इस लीग में पुणेरी बप्पा की कप्तानी करते हैं.
- 4 जून को कोल्हापुर टस्कर्स के साथ खेले गए मैच में ऋतुराज ने 35 गेंद में 4 छक्के और 4 चौके लगाते हुए 61 रन की पारी खेली और अपनी टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई.
- गायकवाड़ की पारी के दम पर ही उनकी टीम पुणेरी बप्पा 20 ओवर में 7 विकेट पर 143 रन बना सकी और कोल्हापुर को 121 पर समेट कर मैच 22 रन से जीत लिया.
भारतीय टीम पर निगाहें
- ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) दाएं हाथ के एक अटैकिंग बल्लेबाज हैं. शुरुआत में सेट होने के लिए वे क्रीज पर थोड़ा समय लेते हैं लेकिन एक बार सेट हो जाने के बाद वे लंबे लंबे शॉट बड़ी आसानी से खेलते हैं.
- इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया में रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी के रुप में भी देखा जाता है. ऋतुराज लंबे समय से टीम इंडिया से अंदर बाहर होते रहे हैं और अबतक किसी भी फॉर्मेट में अपनी जगह नहीं बना सके हैं.
- वनडे और टी 20 फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके ऋतुराज को टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर चुना गया था लेकिन इंजरी की वजह से साउथ अफ्रीका के साथ साथ वे इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए.
- आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले गायकवाड़ की नजर टीम इंडिया में किसी भी फॉर्मेट में अपनी जगह सुनिश्चित करने की है.
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: CSK में शामिल हुए आर अश्विन, फ्रेंचाइजी ने दी ये बड़ी जिम्मेदारी
करियर पर नजर
- 27 साल के ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने टीम इंडिया के लिए जुलाई 2021 में टी 20 में और अक्टूबर 2022 में वनडे में डेब्यू किया था.
- उन्हें टीम इंडिया की तरफ से उस तरह मौके नहीं दिए गए हैं जिस तरह का समर्थन यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को मिला है.
- गिल वनडे और टेस्ट में जबकि जायसवाल टेस्ट और टी 20 में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. गायकवाड़ भी इसी तरह किसी न किसी फॉर्मेट या फिर तीनों ही फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की करनी चाहते हैं.
- अगर उनके अबतक के करियर पर नजर डालें तो 6 वनडे में 1 अर्धशतक लगाते हुए 115 रन और 19 टी 20 में 1 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 500 रन बना चुके हैं.
- वहीं 66 आईपीएल मैचों में 2 शतक और 18 अर्धशतक लगाते हुए 2380 रन वे बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें- मैनें बहुत मनाया तब जाकर, रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड़ के कोचिंग पर दिया बड़ा अपडेट, जानिए क्या है पूरा मामला