ईरानी कप में भी फ्लॉप हुए Ruturaj Gaikwad, औने-पौने गेंदबाजों के आगे बना पाए सिर्फ इतने रन

घरेलू क्रिकेट में ऋतुराज गायकवाड़ का फ्लॉन शो जारी है। ईरानी कप 2024 में मुंबई के खिलाफ वह पहली पारी में 27 गेंदों का सामना करते हुए मात्र 9 रन ही बना सके।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Ruturaj Gaikwad flop show continue in Irani cup 2024

Ruturaj Gaikwad: ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) पिछले काफी समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में उनके चयन न होने पर कई तरह के सवाल खड़े किए गए थे। इसी बीच एक बार फिर घरेलू स्तर पर गायकवाड़ बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए।

 दरअसल लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया टीम के बीच खेले जा रहे ईरानी कप 2024 (Irani Cup 2024) के मुकाबले की पहली पारी में ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला शांत दिखा।

यह भी पढ़ेंः IND U19 Vs AUS U19: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, वैभव के ताबड़तोड़ शतक के बाद इनान ने झटके 5 विकेट

Ruturaj Gaikwad ने बल्ले से किया निराश

ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया टीम की कमान ऋतुराज गायकावड़ को दी गई है। लेकिन पहली पारी में वह बुरी तरह से फ्लॉप रहे। 27 गेंदों का सामना करके वह एक चौक्के की मदद से मात्र 9 रन ही बना सके। जिसके बाद तेज गेंदबाज जुनैद खान की बाहर जाती गेंद पर वह स्लिप में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को कैच थमा बैठे। हैरान करने वाली बात ये रही की गायकवाड़ ने उस गेंदबाज को अपने विकेट दिया, जिसका ये डेब्यू मुकाबला था।

 घरेलू क्रिकेट में नहीं चल रहा बल्ला

सफेद गेंद से ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले कुछ समय में लगातार रन बनाए हैं लेकिन घरेलू स्तर पर रेड बॉल से उनका फ्लॉप शो जारी है। दलीप ट्रॉफी में भी उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली थी। इंडिया बी के खिलाफ दो पारियों में उन्होंने 58 और 62 का स्कोर जरूर किया लेकिन शुरुआत मिलने के बाद वह अपनी पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। जिसके चलते नई गेंद के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी तकनीक पर सवाल उठने शुरु हो गए हैं।

 Team India में वापसी का रास्ता ढूंढ रहे हैं गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़ को भारतीय टीम में जगह नहीं दिए जाने को लेकर पिछले काफी समय से बहस छिड़ी हुई है। प्रशंसकों का कहना है कि ये खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में जगह मिलने का हकदार है। गायकवाड़ पिछले एक साल में 5 टीमों की कप्तानी भी कर चुके हैं। लेकिन घरेलू क्रिकेट में हालिया फॉर्म उनके लिए चिंता का विषय है। साथ उनकी कमजोरी पर भी सेलेक्टर्स नजरें गढ़ाए बैठे हैं। अपनी वापसी का रास्ता आसान करने के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को अपनी बल्लेबाजी तकनीक में थोड़ा बदलाव करने की जरूरत है।  

यह भी पढ़ेंः VIDEO: Sarfaraz Khan ने घुटनों पर बैठकर अजिंक्य रहाणे को किया सलाम, ईरानी कप में दोहरे शतक के बाद ऐसे मनाया जश्न

Ruturaj Gaikwad irani cup 2024