IPL 2022: CSK ने ली राहत की सांस, KKR के खिलाफ पूरी तरह से फिट हुआ ये सुपरस्टार

Published - 20 Mar 2022, 02:32 PM

Ruturaj Gaikwad Gaikwad fit for the first match against KKR

Ruturaj Gaikwad: आईपीएल 2022 के आगाज से पहले चेन्नई के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जो फैंस के लिए भी किसी खुशखबरी से कम नहीं है. क्योंकि 15वें सीजन के आगाज से पहले टीम के सामने कई चुनौतियां हैं. दीपक चाहर इंजरी के चलते पहले कुछ मुकाबलों से गायब हैं. इसी बीच ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की फिटनेस को लेकर कई अटकले सामने आ रहे थे. जिसे लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ आई है.

26 मार्च से पहले गायकवाड़ हुए फिट

 Ruturaj Gaikwad Fittness

दरअसल आईपीएल की मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने 15वें सीजन के आगाज से पहले राहत की सांस जरूर ली होगी. क्योंकि टीम के विस्फोटक युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) 26 मार्च से शुरू होने जा रहे आईपीएल 2022 के लिए फिट हैं और अब वह कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हो चुके हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वो पहले मैच में डेवोन कॉनवे के साथ ओपनिंग करने के लिए पूरी तरह तैयार हो गए हैं. इस बारे में बात करते हुए सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने इनसाइडस्पोर्ट्स को बताया कि युवा बल्लेबाज अब पूरी तरह से फिट हैं और इस समय वह सूरत में हैं जहां टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं.

सीएसके के सीईओ ने किया स्पष्ट

Ruturaj Gaikwad

इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "हां, ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) पूरी तरह से फिट हैं. वह स्क्वॉड से जुड़ चुके हैं और उन्होंने अपनी प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. वह टीम चयन के लिए उपलब्ध हैं."

बता दें कि सीएसके सलामी बल्लेबाज के साथ ही और भी कई समस्याओं का सामना कर रही है. तेज गेंदबाज दीपक चाहर और बल्लेबाज अंबाती रायुडू भी इंजर्ड हो गए हैं. वहीं मोईन अली को भारत आने के लिए अभी तक वीजा भी नहीं मिला है. वहीं चाहर इंजरी से अभी तक ठीक नहीं हो सके है. जबकि गायकवाड़ भी कलाई की चोट से जूझ रहे थे. लेकिन, अब वो खेलने के लिए फिट हैं.

Tagged:

Ruturaj Gaikwad IPL 2022 csk KKR vs CSK