"हम तो एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं", एशियन गेम्स के लिए रवाना होने से पहले B टीम में पड़ी फूट, कप्तान ऋतुराज ने किया खुलासा

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"हम तो एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं", एशियन गेम्स के लिए रवाना होने से पहले B टीम में पड़ी फूट, कप्तान Ruturaj Gaikwad ने किया खुलासा

Ruturaj Gaikwad: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई ने क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस को हैरान करते हुए टीम इंडिया की कप्तानी 26 साल के दाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी है. इसके अलावा IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है. गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने टीम इंडिया की कप्तानी मिलने के बाद बहुत महत्वपूर्ण बयान दिया है जिसे BCCI ने अपने ट्वीटर अकाउंट से साझा किया है.

बीसीसीआई को ऋतुराज गायकवाड़ ने दिया धन्यवाद

Ruturaj Gaikwad

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को वेस्टइंडीज के साथ चल रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया में शामिल किया गया है लेकिन वे प्लेइंग XI में जगह बनाने में सफल नहीं रहे हैं. उन्हें पहले टेस्ट के दौरान फिल्ड पर प्लेइंग XI में शामिल खिलाड़ियों को पानी पिलाते हुए भी देखा गया. इसी बीच एशियन गेम्स जैसे बड़े इवेंट के लिए उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी देना निश्चित रुप से एक बड़ा फैसला है और इसके लिए इस खिलाड़ी ने बीसीसीआई को धन्यवाद दिया है.

"हम एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं" - Ruturaj Gaikwad

Ruturaj Gaikwad

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने कहा कि, 'टीम में ज्यादातर खिलाड़ी युवा हैं. हम घरेलू क्रिकेट में और IPL में एक दूसरे खिलाफ लगातार खेलते रहे हैं इसलिए हमारे बीच अच्छी बांडिंग हैं. जब हम एशियन गेम्स के लिए चीन पहुँचेंगे तो हमारा एक ही लक्ष्य होगा और वो होगा देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना और पोडियम पर खड़े होकर राष्ट्रगान गाना. हम स्वर्ण पदक जीतने की पूरी कोशिश करेंगे.'

ऋतुराज गायकवाड़ का करियर

Ruturaj Gaikwad

IPL में सीएसके की तरफ से खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने 2021 में भारतीय टीम की तरफ से डेब्यू किया था. वे टीम इंडिया की तरफ से अबतक 9 टी 20 और 1 वनडे मैच खेल चुके हैं. टी 20 में 1 अर्धशतक की सहायता से 135 रन जबकि वनडे में उन्होंने 19 रन बनाए हैं. एशियन गेम्स के दौरान उनकी कोशिश IPL के प्रदर्शन को दुहराने की होगी.

एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)

स्टैंडबाय प्लेयर: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन

ये भी पढ़ें- 3 कारण क्यों ऋतुराज गायकवाड़ नहीं है एशियन गेम्स 2023 में कप्तानी करने के लायक

team india Ruturaj Gaikwad Asian Games 2023