चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का जन्म 31 जनवरी 1997 को महाराष्ट्र के पुणे शहर में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. ऋतुराज के पिता दशरथ गायकवाड़ रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में काम करते थे और उनकी मां सविता गायकवाड़ नगरपालिका स्कूल में शिक्षिका हैं. उन्हें एक सफल क्रिकेटर बनने में उनके माता-पिता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 3 जून 2023 को, ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी गर्लफ्रेंड उत्कर्षा पवार के साथ शादी कर ली.
ऋतुराज गायकवाड़ का परिवार |
नाम |
पिता |
दशरथ गायकवाड़ |
मां |
सविता गायकवाड़ |
भाई-बहन |
ज्ञात नहीं |
वैवाहिक स्थिति |
विवाहित |
पत्नी |
उत्कर्षा पवार |
ऋतुराज गायकवाड़ के माता-पिता (Ruturaj Gaikwad' Parents)
Ruturaj Gaikwad' Parents
ऋतुराज गायकवाड़ के पिता का नाम दशरथ गायकवाड़ है. वे रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) के कर्मचारी थे. जबकि ऋतुराज की मां का नाम सविता गायकवाड़ है, जो एक नगरपालिका स्कूल में शिक्षिका हैं. हालांकि, सविता और दशरथ दोनों ही पेशेवर खिलाड़ी नहीं थे, लेकिन उन्होंने हमेशा ऋतुराज को उसके क्रिकेट के सफर में सपोर्ट किया. ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने एक इंटरव्यू में अपने परिवार के समर्थन के बारे में बात करते हुए कहा था कि उनके क्रिकेट सफर में मेरे परिवार का अहम योगदान रहा है.
ऋतुराज गायकवाड़ के भाई-बहन (Ruturaj Gaikwad' Siblings)
ऋतुराज गायकवाड़ के भाई-बहनों के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
ऋतुराज गायकवाड़ की पत्नी (Ruturaj Gaikwad' Wife)
Ruturaj Gaikwad' Wife
ऋतुराज गायकवाड़ ने 3 जून 2023 को महाबलेश्वर में उत्कर्षा पवार से शादी की थी. उत्कर्षा एक क्रिकेटर हैं, जो घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र के लिए एक ऑलराउंडर के रूप में खेलती हैं. उत्कर्षा का जन्म 13 अक्टूबर 1998 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था. वह दाएं हाथ की बल्लेबाज और तेज गेंदबाज हैं. 2021 में उन्होंने महाराष्ट्र के लिए लिस्ट ए क्रिकेट खेली थी, लेकिन इसके बाद उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. उत्कर्षा पुणे में रहती है और इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रीशन एंड फिटनेस साइंसेज में पढ़ाई कर रही हैं.