वर्ल्ड कप 2023 के BCCI का बड़ा फैसला, अचानक इस खिलाड़ी को बनाया टीम इंडिया का नया कप्तान!

author-image
Nishant Kumar
New Update
World Cup 2023 के BCCI का बड़ा फैसला, अचानक इस खिलाड़ी को बनाया टीम इंडिया का नया कप्तान!

World Cup 2023: टीम इंडिया इस वक्त वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेल रही है, जहां टीम लगातार 8 मैचों में जीत हासिल कर रही है. इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गया है. सेमीफाइनल से पहले रोहित सेना के सामने नीदरलैंड की चुनौती है. इस मैच से खेल टीम सेमीफाइनल के लिए अपनी तैयारी मजबूत करेगी. इस मैच से पहले टीम इंडिया को लेकर अहम जानकारी सामने आई है. टीम के नए कप्तान को लेकर बड़ा फैसला सामने आया है.

World Cup 2023 के बाद भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती

IND vs AUS

मालूम हो कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)के सेमीफाइनल का पहला मैच 15 नवंबर और दूसरा 16 नवंबर को खेला जाएगा. इसके बाद 19 नवंबर को खिताबी जंग देखने को मिलेगी. इसके बाद क्रिकेट के महाकुंभ का समापन हो जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया अपने घर में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करने वाली है. मालूम हो कि दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. यह सीरीज 23 नवंबर से शुरू होगी. इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. लेकिन इस सीरीज के लिए अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.

ऋतुराज गायकवाड़ को मिल सकती है टीम इंडिया की कप्तानी

Ruturaj Gaikwad (3)

विश्व कप 2023 (World Cup 2023)के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया के सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम मिल सकता है. ऐसे में युवा खिलाड़ियों को तरजीह मिलती दिख सकती है. वही टीम की कप्तानी भी बदलती नजर आ सकती है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ के कंधों पर हो सकती है. गायकवाड़ ने हाल ही में अपनी कप्तानी में चीन में आयोजित एशियाई खेलों में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था. इस वजह से उन्हें ये रोल मिल सकता है.

कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता

ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिलता दिख सकता है, रियान पराग, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. गौरतलब हो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के बाद होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. दूसरा मैच 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. तीसरा टी20 मैच 28 नवंबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा. इसके बाद चौथा टी20 मैच 1 दिसंबर को नागपुर में और सीरीज का आखिरी मैच 3 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें : ऋतुराज को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पंत-युजवेंद्र चहल-दीपक चाहर को भी मौका, अफगानिस्तान के खिलाफ 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

team india ind vs aus Ruturaj Gaikwad World Cup 2023