टीम इंडिया में सिर्फ बैकअप प्लान बनकर रह गया है ये खूंखार ओपनर, 1 ओवर में जड़ चुका है 7 छक्के

Published - 22 Dec 2023, 07:41 AM

Team India में सिर्फ बैकअप प्लान बनकर रह गया है ये खूंखार ओपनर, 1 ओवर में जड़ चुका है 7 छक्के

Team India: भारतीय टीम में हर साल कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाता है. कुछ खिलाड़ी अपने निरंतर प्रदर्शन से मैनेजमेंट को प्रभावित कर टीम मे अपनी जगह को सुनिश्चित कर लेते है, जबकि कुछ खिलाड़ियों को मौके दिए जाते हैं लेकिन सीनीयर खिलाड़ियों की मौजूदगी में उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलता है. मौजूदा समय में भी टीम इंडिया (Team India) में एक ऐसा ही सलामी बल्लेबाज़ है, जो टीम के लिए सिर्फ ऐक बैकअप प्लान बनकर रह गया है. इस खिलाड़ी को शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी लगातार प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी जाती है.

Team India में नहीं मिल रहा है लगातार मौका

during-sa-vs-ind-tom-curran-suspended-from-bbl-for-4-matches

दरअसल हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के उभरते हुए सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ की, जिन्हें टीम का हिस्सा तो बनाया जाता है लेकिन भरपूर मौके नहीं दिए जाते हैं. उन्हें वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भी चयानित किया गया था, लेकिन उन्हें काफी कम ही मौके मिले. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ उनकी जगह पर यशस्वी जायसवाल को मौके दिए गए थे.

उन्हें लगातार मौके न मिलने की एक और वजह सामने आती है. दरअसल सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को लगातार मौके दिए जा रहे हैं और शायद इस वजह से वे लगातार टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने में विफल रहते हैं. अफ्रीका के खिलाफ भी उन्हें आखिरी वनडे मैच में ड्रॉप कर दिया गया था.

कैसा रहा है हालिया प्रदर्शन ?

Ruturaj Gaikwad
ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने हालिया प्रदर्शन से खासा प्रभावित भी किया है. हालांकि अफ्रीका के खिलफ शुरुआती दो वनडे मुकाबले में वे जल्द ही पेवलियन लौट गए थे. उन्होंने पहले मैच में 10 रन, जबकि दूसरे मैच में 5 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा टी-20 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 मैच की टी-20 सीरीज़ में खासा प्रभावित किया. उन्होंने इस सीरीज़ में 1 शतक के अलावा 1 अर्धशतक अपने नाम किया.

अब तक ऐसा रहा है करियर

ind vs aus highlights

26 साल के गायकवाड़ ने अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है. लेकिन वनडे में उन्होंने 6 मैच में 19.16 की औसत के साथ 115 रन बनाए हैं. इसके अलावा 19 टी-20 मैच में गायकवाड़ के नाम 35.71 की औसत के साथ 500 रन हैं. टी-20 में उन्होंने 1 शतक के अलावा 3 अर्धशतक भी अपने नाम किया है. ऋतुराज गायकवाड साल 2022 में विजय हजारे ट्रॉफी में 1 ओवर में 7 छक्के जड़ने का कारनामा भी कर चुका हैं, इसके बावजूद इस खिलाड़ी को मौकों के लिए तरसना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: “टेस्ट में देख लेंगे”, भारत की B टीम से घर में सीरीज गंवाने के बाद बौखलाए एडन मारक्रम, सरेआम दी धमकी!

यह भी पढ़ें: द्रविड़ को पसंद नहीं हैं रोहित शर्मा, इस खिलाड़ी को देखना चाहते 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत का कप्तान

Tagged:

Ruturaj Gaikwad team india IND VS SA