IPL 2020: ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर सामने आई खबर, सीएसके की बढ़ सकती हैं मुश्किले
Published - 14 Sep 2020, 05:20 AM

Table of Contents
आईपीएल 2020 के शुरु होने से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा। टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर व ऋतुराज गायकवाड सहित कुल 13 सदस्य कोविड पॉजिटिव आ गए। उसके बाद सुरेश रैना व हरभजन सिंह ने आईपीएल के इस सीजन से अपना नाम वापस ले लिया। अब दीपक चाहर तो कोरोना को मात देकर मैदान पर लौट चुके हैं, मगर गायकवाड़ को अभी अन्य 2 कोविड टेस्ट से गुजरना है। उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही वह टीम केे साथ जुड़ पाएंगे।
ऋतुराज गायकवाड़ के बचे हैं 2 कोविड टेस्ट
कोरोना वायरस के बीच आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई के मैदानों पर 19 सितंबर से देखा जाएगा। मगर लीग के पहले कोविड आए सीएसके सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी हैं और वह टीम के साथ जुड़ चुके हैं। दीपक चाहर ने भी प्रैक्टिस शुरु कर दी है। मगर अभी भी चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं क्योंकि युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को अभी 2 कोविड टेस्ट से और गुजरना होगा। सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने रविवार को पीटीआई से कहा,
‘नियमों के अनुसार ऋतुराज के दो और परीक्षण होंगे, आज और कल। अगर वह नेगेटिव पाए गए तो वह टीम होटल में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से जुड़ेंगे। स्टाफ के अन्य सदस्य नेगेटिव पाए गए हैं और अब सामान्य हैं। वे टीम के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में लौट चुके हैं।’
गायकवाड बन सकते हैं सुरेश रैना का विकल्प
आईपीएल 2020 शुरु होने से पहले ही टीम के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना ने अपना नाम वापस लिया और वह भारत लौट गए। इसके बाद फ्रेंचाइजी ने अब तक रैना के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान नहीं किया है। ऐसे में टीम की परिस्थितियों को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि मिस्टर आईपीएल की गैरमौजूदगी में ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान महेंद्र सिंह धोनी प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं।
यदि ऐसा होता है तो शेन वॉट्सन व ऋतुराज गायकवाड़ टीम में ओपनिंग कर सकते हैं और नंबर-3 पर अंबाती रायडू खेल सकते हैं। लेकिन अब गायकवाड़ का पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल होना मुश्किल नजर आ रहा है, ऐसे में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दूसरे विकल्पों की तलाश करनी चाहिए।
19 सितंबर को मुंबई-चेन्नई के मैच से होगा आगाज
कोरोना काल के बीच आईपीएल 2020 का आयोजन पहले ही 5 महीने देरी से हो रहा है। लीग का पहला मैच 19 सितंबर को पिछले साल की फाइनलिस्ट टीमें चेन्नई सुपर किंग्स व मुंबई इंडियंस के बीच अबु धाबी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। अब देखना दिलचस्प होगा की यूएई की परिस्थितियों में ढ़ालकर कौन सी टीम खुद को चैंपियन बना इस बार ट्रॉफी अपने नाम करेगी।