IND vs WI: तीसरे वनडे मैच से पहले Ruturaj Gaikwad की रिपोर्ट आई नेगेटिव, आइसोलेशन से हुए बाहर
Published - 10 Feb 2022, 01:01 PM

भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 11 फरवरी को होने वाले आखिरी मुकाबले में से रूतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. दोनों टीमों के बीच अब तक एकदिवसीय सीरीज के 2 मुकाबले संपन्न हो चुके हैं. जिस पर जीत हासिल कर टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम कर ली है. इस श्रृंखला के आगाज से पहले रूतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) समेत 3 खिलाड़ियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद इन्हें आइसोलेशन में रखा गया था.
युवा बल्लेबाज आइसोलेशन से हुआ बाहर
दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के आगाज से 4 दिन पहले शिखर धवन समेत 3 खिलाड़ी इस महामारी की चपेट में आ गए थे. इन सभी प्लेयर्स को टीम से अलग रखा गया था और शुरूआती 2 मैचों से दूर थे. लेकिन, अब सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जो फैंस के लिए खुशखबरी से कम नहीं है.
रूतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) भी नेगेटिव रिपोर्ट दे चुके हैं और अब आइसोलेशन से भी बाहर हो गए हैं. हालांकि आखिरी वनडे में उनके खेलने की उम्मीद न के बराबर है. क्योंकि रोहित शर्मा पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि तीसरे और आखिरी वनडे मैच में उनके साथ ओपनिंग के तौर पर शिखर धवन उतरेंगे. यानी इस युवा बल्लेबाज का डेब्यू मुश्किल है.
वेस्टइंडीज से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ स्क्वॉड में मिली थी जगह
इससे पहले भी रूतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को न्यूजीलैंड के खिलाफ स्क्वॉड में शामिल किया था. लेकिन, रोहित शर्मा की कप्तानी में वो सिर्फ ड्रेसिंग रूम साझा करते हुए नजर आए थे. उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज में भी जगह नहीं मिली है. ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि वो शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम की ओर से खेलेंगे.
2 फरवरी को गायकवाड़, शिखर धवन और नवदीप सैनी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद ही इन्हें टीम से अलग कर दिया गया था. फिलहाल अब तीनों ही खिलाड़ी स्वस्थ हो चुके हैं और तीसरे मैच के लिए तैयारी में भी जुट चुके हैं.
Tagged:
Ruturaj Gaikwad