दोहरे शतक के बाद रुतुराज गायकवाड ने सेमीफाइनल में जड़ा तूफानी शतक, रियान पराग की टीम की उड़ाई धज्जियां∼
Ruturaj Gaikwad: भारत का प्रतिष्टित टूर्नामेंट विजय हजारे ट्राफी 2022 का आज यानि 20 नवम्बर को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में महाराष्ट्र और असम की टीमें एक दूसरे के आमने सामने है. मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी महाराष्ट्र की टीम के लिए उनके कप्तान रुतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) ने एक बार फिर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक ठोंक दिया है. गायकवाड के लिए यह टूर्नामेंट का लगातार दूसरा शतक है.
Ruturaj Gaikwad ने जड़ा लगातार दूसरा शतक
विजय हजारे ट्राफी में महाराष्ट्र की कप्तानी कर रहे रुतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) ने असम के खिलाफ खेलते हुए शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया है. असम के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया. महाराष्ट्र के लिए पारी की शुरुआत करने आये रुतुराज ने आज आते ही तेज़ी से रन बनाना शुरू कर दिया था.
उन्होंने राहुल त्रिपाठी के जल्द आउट होने के बावजूद ऋतुराज लगातार रन बनाते है. पिछले मुकाबले में दोहरा शतक ठोकने वाले रुतुराज ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार शतक ठोक कर टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी ठोंक दी है. रुतुराज (Ruturaj Gaikwad) ने 88 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपना शतक जड़ा.
8 पारियों में जड़े लगातार 6 शतक
रुतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) मौजूदा समय में शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे है. सेमीफाइनल मुकाबले में शतक जड़ने से पहले टीम के लिए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रुतुराज ने एक ओवर में 7 छक्के लगते हुए इतिहास रच दिया था. लिस्ट ए क्रिकेट में वो दुनिया के पहले बल्लेबाज़ है जिन्होंने 7 छक्के लगाये है.
रुतुराज ने 159 गेंदों पर 220 रन की शानदार पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 10 चौके और 16 छक्के मारे थे. बता दें रुतुराज मौजूदा सीज़न में 4 पारियों में 3 शतक के साथ 515 की औसत से 515 रन बना चुके है. सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रुतुराज छ्टे नंबर पर आते है.
टीम इंडिया के लिए खुले दरवाजे?
रुतुराज गायकवाड टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 डेब्यू कर चुके है. टीम के लिए साल 2022 में अपने वनडे डेब्यू किया था जिसमें वो 19 रन बनाकर आउट हो गये. इसके बाद से ही वो टीम से बाहर चल रहे है. लिस्ट ए करियर की बात करे तो 70 मैचों में 58.71 की अच्छी औसत से 3758 रन बनाये है जिसमें 13 शतक और 16 अर्धशतक शामिल है.
रुतुराज (Ruturaj Gaikwad) की पिछली पारियाँ देखे तो पिछले चार लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 132*, 220*, 40, 124* रन बनाये है. वही टी20 डोमेस्टिक क्रिकेट में उन्होंने पिछली 6 पारियों में दो शतक भी जड़े है. ऐसे में आगामी आईपीएल में भी रुतुराज इसी फॉर्म से बल्लेबाज़ी करते हुए नजर आते है तो चयनकर्ता जल्द ही टीम इंडिया में उनकी वापसी पर मुहर लगा सकते है.