Rohit Sharma: वनडे विश्व कप 2023 टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के लिए आखिरी विश्व कप माना जा रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं. रोहित 36 साल के हो चुके हैं. क्रिकेट में जिस तरह की फिटनेस चाहिए उसे देखते हुए ऐसी पूरी संभावना है कि रोहित का अंतराष्ट्रीय करियर बहुत लंबा नहीं है. ऐसे में उन्हें एशियन गेम्स में भारत को गोल्ड दिलाने वाला खिलाड़ी रिप्लेस कर सकता है.
ये खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस
विश्व कप के बाद अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संन्यास का ऐलान करते हैं तो उनके विकल्प के रुप में सबसे आगे जो नाम है वो ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का है. ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को एशियन गेम्स में गोल्ड दिलवाकर सीनियर टीम में अपनी वापसी की मजबूत दस्तक दी है और खुद को रोहित के विकल्प के रुप में मजबूती से पेश किया है.
ऋतुराज क्यों हैं रोहित के श्रेष्ठ विकल्प ?
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सर्वश्रेष्ठ विकल्प के रुप में ऋतुराज गायकवाड़ का नाम इसलिए प्रमुखता से लिया जा रहा है क्योंकि रोहित शर्मा के सभी गुण गायकवाड़ में भी हैं. गायकवाड़ भी एक खतरनाक सलामी बल्लेबाज हैं और तीनों फॉर्मेट में खेलने की क्षमता रखते हैं. वे रोहित की तरह ही लंबी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं और घरेलू क्रिकेट में विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़ चुके हैं. इसके अलावा वे अब कप्तानी के भी दावेदार हैं. घरेलू क्रिकेट में विदर्भ की कप्तानी करने वाले गायकवाड़ ने भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में एशियन गेम्स का गोल्ड दिलवाया है.
ऋतुराज गायकवाड़ का अंतराष्ट्रीय करियर
ऋतुराज गायकवाड़ भारतीय टीम के लिए 4 वनडे मैचों में 1 अर्धशतक की मदद से 106 रन बना चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 71 रन है. इसके अलावा 14 टी 20 मैचों में 2 अर्धशतक लगाते हुए वे 277 रन बना चुके हैं. टी 20 में उनका टॉप स्कोर 58 है. टेस्ट फॉर्मेट में उनका डेब्यू अभी तक नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला धोनी से भी तेज विकेटकीपर, चीन में बिजली की रफ्तार से स्टंप उखाड़ मचाई सनसनी