वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी बार कप्तानी कर रहे हैं हार्दिक पांड्या! 26 साल का ये खिलाड़ी जल्द बनेगा कप्तान

Published - 04 Aug 2023, 05:42 AM

वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी बार कप्तानी कर रहे हैं Hardik Pandya! 26 साल का ये खिलाड़ी जल्द बनेगा कप्ता...

Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. सीरीज का पहला मैच ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जा चुका है. इस मैच में भारत को वेस्टइंडीज से 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इससे वेस्टइंडीज की टीम पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. मालूम हो कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में टीम इंडिया की यह आखिरी टी20 सीरीज हो सकती है. इसके बाद टीम इंडिया की कप्तानी में बदलाव तय माना जा रहा है.

Hardik Pandya की जगह ये खिलाड़ी संभालेगा टीम की कप्तानी

Hardik Pandya

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम इंडिया आयरलैंड दौरे पर जाएगी, जहां टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी. टीम मैनेजमेंट ने इस दौरे पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को आराम दिया है. उनकी जगह टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई. साथ ही भारतीय चयनकर्ताओं ने 26 साल के ऋतुराज गायकवाड़ को उप-कप्तानी सौंपी. बता दें कि ऋतुराज एशियन गेम्स 2023 में टीम इंडिया का नेतृत्व करने वाले हैं. ऐसे में बड़े टूर्नामेंट पर नजर है. युवा खिलाड़ी को तैयार करने के लिए ये जिम्मेदारी सौंपी गई.

एशियन गेम्स में कप्तानी करेंगे ऋतुराज गायकवाड

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

आपको बता दें कि जब से भारतीय चयनकर्ता ने ऋतुराज गायकवाड़ को एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया है. इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही हैं कि भारतीय चयनकर्ता हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को भारत के भविष्य के कप्तान के रूप में देख रहे हैं. ऐसे में एशियन गेम्स 2023 में सभी की नजरें ऋतुराज गायकवाड़ की पत्नी पर होंगी. हालांकि, हम आपको बता दें कि इस तरह के कयास लगाना जल्दबाजी होगी.

ऋतुराज गायकवाड़ का करियर

इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक अपने करियर में सिर्फ 2 वनडे और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. हालांकि वह कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाए. वनडे में वह सिर्फ 19 रन ही बना सके. टी20 इंटरनेशनल में ऋतुराज ने 8 पारियों में 135 रन बनाए हैं.

इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया. हालांकि घरेलू क्रिकेट में उनका बल्ला आग उगलता है. लिस्ट-ए में गायकवाड़ के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 71 पारियों में 61.12 की औसत से 4034 रन बनाए हैं। इसमें 15 शतक और 16 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं. गायकवाड़ ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 47 पारियों में 42.19 की औसत से 1941 रन बनाए हैं। इसमें 6 शतक और 9 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें : “गलतियां तो होगी ही…”, हार्दिक पांड्या ने शर्मनाक हार की जिम्मेदारी से झाड़ा पल्ला, इन 2 खिलाड़ियों को ठहराया दोषी

Tagged:

Ruturaj Gaikwad team india hardik pandya