Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. इंजरी की वजह से विश्व कप से बाहर चल रहे स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. हार्दिक का टीम में न होना परेशानी तो है ही सबसे बड़ी समस्या कप्तानी को लेकर है. अगर वे उपलब्ध नहीं है तो फिर टीम की कप्तानी कौन करेगा. वैसे ऑस्ट्रेलिया टी 20 सीरीज के लिए बतौर कप्तान इस खिलाड़ी का नाम सबसे आगे हैं.
ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को सौंपी जा सकती है. रिपोर्टों के मुताबिक टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर बतौर कप्तान ऋतुराज के नाम पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं और संभव है कि वे टी 20 सीरीज के लिए बतौर कप्तान उनके नाम पर मुहर लगा दें.
टीम को दिला चुके हैं गोल्ड
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी करने जा रहे ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं. हाल में चीन में सपन्न एशियन गेम्स में वे टीम इंडिया के कप्तान थे और उनकी कप्तानी में भारत ने गोल्ड जीता था. इसके अलावा गायकवाड़ घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र की कप्तानी करते हैं. इसलिए उनके पास कप्तानी का अनुभव है. ऑस्ट्रेलिया दौरा उनकी कप्तानी के लिए एक टेस्ट की तरह होगा.
ऐसा रहा है करियर
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को भारतीय क्रिकेट के भविष्य के रुप में देखा जाता है. IPL में सीएसके के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर बड़ी पहचान हासिल करने वाले दाएं हाथ के इस तूफानी आक्रामक बल्लेबाज ने भारत की तरफ से 4 वनडे और 14 टी 20 मैच खेले हैं. वनडे में 1 अर्धशतक की सहायता से 106 रन और टी 20 में 2 अर्धशतक की सहायता से 277 रन उनके नाम पर दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 शुरू होने से पहले इन 3 खिलाड़ियों को CSK ने दिया झटका, अचानक टीम से कर दिया रिलीज