टीम इंडिया (Team India) की कमान इस समय रोहित शर्मा के हाथों में है. 37 साल के रोहित विश्व कप 2023 या आगामी एक-दो सालों में क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता विषय यह होगा कि उनके बाद भारतीय टीम नेतृत्व कौन करेगा? हार्दिक पांड्या को टी20 में कप्तानी मिल सकती है. जबकि केएल राहुल की जगह यह 26 साल का खिलाड़ी वनडे में भारतीय टीम की कमान संभाल सकता हैं. जिसने कई मौकों पर अपने प्रदर्शन से साबित कर दिया है.
ये युवा खिलाड़ी संभाल सकता है Team India का कप्तान
बीसीसीआई को आगामी कुछ सालों में टीम इंडिया (Team India) के नए कप्तान के बारे मे विचार करना पड़ सकता है. क्योंकि रोहित शर्मा की बढ़ती उम्र और खराब फिटनेस की वजह से वह जल्द ही क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. ऐसे में नए कप्तान का चुनना बीसीसीआई के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा.
चीन में खेले गए एशियन गेम्स में भारत को मिली जीत के बाद जरुर टीम मैनेजमेंट ने राहत की सांस ली होंगी. भारतीय टीम ने 26 साल के ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के नेतृत्व में एशियन गेम्स में अफगानिस्तान को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. उनकी इस एतिहासिक उपलब्धि के बाद उनमें भविष्य का भारतीय कप्तान देखे जाने लगा है.
ऋतुराज गायकवाड़ में है लीडरशिप की क्वालिटी
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) एक विस्फोटक बल्लेबाज है. इस बात में किसी कोई संकोच नहीं है. उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए घरेलू क्रिकेट से लेकर टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई है. गायकवाड़ अच्छे बल्लेबाज के साथ अच्छे कप्तान भी है. उन्होंने एशिया कप में गोल्ड जीतकर इस बात पर मोहर लगा दी है.
क्रिकेट में कहते हैं कि एक अच्छे बल्लेबाज होने के साथ-साथ लीडरशिप की क्वालिटी भी होनी चाहिए.यह गुण ऋतुराज गायकवाड़ में कूट-कूट कर भरा है. क्योंकि घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र का नेतृत्व करने करते हैं, जिन्हें आयरलैंड श्रृंखला के लिए उप-कप्तान बनाया गया है.
इस साल चीन में आगामी एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया (Team India) का नेतृत्व करने को मिला. बीसीसीआई उन्हें लगातार कप्तानी करने का मौका दें रहा है. जिससे साफ जाहिर होता है कि वह भविष्य भारत के कप्तान बन सकते हैं.