रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड या बीसीसीआई ने इस फॉर्मेट के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का कप्तान घोषित किया है। अगले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप तक वह यह भूमिका निभाएंगे। लेकिन इस बीच फैंस के दिलों में ये सवाल उठ रहा है कि रोहित शर्मा के बाद वनडे और टेस्ट क्रिकेट टीम की कमान कौन संभालेगा?
जहां अब तक हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत और शुभमन गिल को इस फॉर्मेट में हिटमैन (Rohit Sharma) का उत्तराधिकारी माना जा रहा था, वहीं अब भारतीय मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर एक 27 वर्षीय खतरनाक खिलाड़ी को इस जिम्मेदारी के लिए तैयार करने में जुटे हैं।
Rohit Sharma का उत्तराधिकारी बन सकता है ये खूंखार खिलाड़ी
भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 से संन्यास की घोषणा कर इस बात का सबूत दे दिया है कि वह अपने क्रिकेट करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं। हालांकि, अभी यह कहना बेहद मुश्किल है कि वह इन दोनों फॉर्मेट का आखिरी मैच कब खेलेंगे? लेकिन उससे पहले फैंस को कप्तान के तौर पर उनके उत्तराधिकारी की चिंता सता रही है।
दरअसल, हाल ही में बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम की कमान सौंपी है। मगर वनडे और टेस्ट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इसलिए फैंस के मन में सवाल है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद इन दोनों फॉर्मेट में भारत का कप्तान किसे बनाया जाएगा?
अजीत अगकर दे रहे हैं बड़े मौके
वैसे तो हार्दिक पंड्या, शुबमन गिल और ऋषभ पंत को कप्तान के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन भारतीय मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर के इरादे कुछ और ही नजर आ रहे हैं। दरअसल, 24 सितंबर को बीसीसीआई ने ईरानी कप 2024 के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया टीम का ऐलान किया है, जिसकी कमान 27 वर्षीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) के हाथों में सौंपी गई है।
इसके बाद से ही उनके भारतीय टीम का अगला कप्तान बनने की अटकलें शुरू हो गई है। बीसीसीआई इससे पहले भी उन्हें कई बार कप्तान की जिम्मेदारी दे चुकी है। ईरानी कप 2024 से पहले उन्होंने दिलीप ट्रॉफी 2024 और एशिया गेम्स में यह भूमिका निभाई थी। महाराष्ट्र क्रिकेट और आईपीएल फ्रेंचाईजी चेन्नई सुपर किंग्स ने भी ऋतुराज गायकवाड को टीम का कप्तान नियुक्त किया था।
Team India को पहुंचा सकते हैं ऊंचाइयों तक
बतौर कप्तान ऋतुराज गायकवाड बेहतरीन नजर आए हैं। भारत को एशिया गेम्स में गोल्ड दिलाने के अलावा आईपीएल 2024 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स का शानदार नेतृत्व किया था। एमएस धोनी जैसे सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी के बाद उनका आत्मविश्वास नहीं डगमगाया और उन्होंने अपनी कप्तानी क्षमता साबित की। अगर बीसीसीआई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद ऋतुराज गायकवाड को राष्ट्रीय टीम का कप्तान बनाती है तो वह भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: विराट कोहली खेलेंगे रणजी ट्रॉफी, दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से उठाया गया बड़ा कदम
यह भी पढ़ें: VIDEO: विराट कोहली और गौतम गंभीर ने किया कुछ ऐसा जिस पर लोगों को नहीं हो पा रहा यकीन। IND vs BAN सीरीज के बाद शाकिब अल हसन पर गिरेगी गाज। इस खिलाड़ी के बूते भारत जीत सकता है IND vs AUS टेस्ट