रूतुराज गायकवाड़ की अचानक खुली किस्मत, बांग्लादेश के खिलाफ सीधे टीम में मिली एंट्री

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ruturaj Gaikwad

भारतीय युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। आईपीएल 2024 में धमाल मचाने के बाद जिम्बाब्वे दौरे पर वह कमाल के रहे थे। वहीं, अब दलीप ट्रॉफी 2024 में तूफ़ानी बल्लेबाजी कर ऋतुराज गायकवाड लाइमलाइट में आ गए हैं। इंडिया बी के खिलाफ खेलते हुए उनके बल्ले ने जमकर आग उगली। इसके बाद से उम्मीद की जा रही है कि ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को IND vs BAN सीरीज के लिए चुना जा सकता है।

Ruturaj Gaikwad की खुली किस्मत

  • भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ दिलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया सी टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इसमें तूफ़ानी बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा।
  • पहले राउंड की पहली पारी में वह पांच रन बनाकर पवेलीयन लौटे, जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से 46 रन निकले। वहीं, दूसरे चरण में भज ऋतुराज गायकवाड़ कमाल के रहे।
  • पहले दिन 2 गेंद में 4 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले जाने के बाद ऋतुराज गायकवाड ने शानदार वापसी की। दूसरे दिन के खेल में उनके बल्ले ने तबाही मचा दी।

बांग्लादेश के खिलाफ मिलेगा Ruturaj Gaikwad को मौका

  • उन्होंने 74 गेंदों में नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 58 रन बनाए। उनके इस पारी को देखने के बाद ही उम्मीद की जा रही है कि वह IND vs BAN टी20 सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं।
  • बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का आगाज 6 अक्टूबर से होगा, जिसकी मेजबानी ग्वालियर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।
  • जबकि दूसरा टी20 मैच नौ अक्टूबर को खेला जाएगा। 12 नवंबर को IND vs BAN तीसरा टी20 का आयोजन राजीव गांधी  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

जिम्बाब्वे दौरे पर Ruturaj Gaikwad ने मचाया था धमाल

  • गौरतलब है कि भारत ने जुलाई में जिम्बाब्वे दौरा किया था, जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर शानदार प्रदर्शन दिखाया।
  • ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनने वाले चौथे बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने चार मैच की तीन पारियों में 133 रन जड़े थे।

यह भी पढ़ें: सेलेक्टर्स नहीं अपने टैलेंट के साथ खुद नाइंसाफी कर रहा है ये खिलाड़ी, दिलीप ट्रॉफी 2024 में मिले मौके को भी किया बर्बाद 

यह भी पढ़ें: अश्विन-जडेजा से भी 100 कदम आगे है ये भारतीय गेंदबाज, डेब्यू मैच में 8 विकेट लेकर क्रिकेट जगत में काटा बवाल

indian cricket team Ruturaj Gaikwad IND vs BAN IND vs BAN 2024