श्रेयस-शुभमन-संजू या पंत नहीं, अंबाती रायडू ने इस खिलाड़ी को माना भविष्य में टीम इंडिया का कप्तान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
श्रेयस-शुभमन-संजू या पंत नहीं, Ambati Rayudu ने इस खिलाड़ी को माना भविष्य में टीम इंडिया का कप्तान

Ambati Rayudu: रोहित शर्मा फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. वे तीनों फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन रोहित 37 साल के हो चुके हैं. ऐसे में बहुत जल्द भारतीय टीम की कप्तानी किसी दूसरे खिलाड़ी के हाथ में दी जा सकती है. फिलहाल बीसीसीआई देख रही है कि किसे टीम इंडिया (Team India) का अगला कप्तान बनाया जा सकता है. कप्तान वैसा होना चाहिए जो तीनों फॉर्मेट में टीम को लंबे समय तक लीड कर सके. टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने भारत के अगले कप्तान के रुप में एक युवा खिलाड़ी का नाम सुझाया है.

Ambati Rayudu ने लिया इस खिलाड़ी का नाम

  • संन्यास ले चुके मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के अगले कप्तान के रुप में आईपीएल में केकेआर की कप्तानी कर रहे श्रेयस अय्यर, गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे शुभमन गिल, दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत, राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे संजू सैमसन और मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या का नाम नहीं लिया है.
  • रायडू ने टीम इंडिया के अगले कप्तान के रुप में सीएसके की कप्तानी कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का नाम लिया है. रायडू (Ambati Rayudu) ने गायकवाड़ को एक बेहतरीन कप्तान के रुप में रेट किया है.

बतौर कप्तान बेहतरीन प्रदर्शन

  • अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने कहा कि ऋतुराज (Ruturaj Gaikwad) ने पिछले 3-4 साल में बतौर खिलाड़ी काफी परिपक्वता हासिल की है. कप्तान के रुप में ये उनका पहला साल है.
  • सीएसके के कप्तान के रुप में पहले ही सीजन में उन्होंने अपने निर्णयों से चौंकाया है. उन्हें हर निर्णय के लिए धोनी या फिर कोच स्टिफन फ्लेमिंग की जरुरत नहीं पड़ती है.
  • वे खुद फैसले लेते हैं. उनकी कप्तानी में सीएसके 13 मैच में 7 जीत के साथ प्लेऑफ में जाने के करीब है. बतौर बल्लेबाज भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है.
  • कप्तानी के दबाव में खिलाड़ी बिखर जाते हैं लेकिन गायकवाड़ ने अपनी फॉर्म बरकरार रखी है. इस वजह से वे टीम इंडिया (Team India) को लीड करने के बेहतर विकल्प हैं.

ये भी पढ़ें- “उसकी कप्तानी में MI…” हार्दिक पंड्या के सपोर्ट में उतरे गौतम गंभीर, आलोचना करने वालों को दिया मुहँ-तोड़ जवाब

कर चुके टीम इंडिया की कप्तानी

  • आईपीएल में सीएसके की कप्तानी कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) एशियन गेम्स 2023 में भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी कर चुके हैं.
  • उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने गोल्ड मेडल जीता था. घरेलू क्रिकेट में गायकवाड़ लंबे समय से महाराष्ट्र की कप्तानी करते हैं. इसलिए उनके पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है.
  • रायडू ने कहा कि जिस तरह भारत ने गायकवाड़ की कप्तानी में एशियन गेम्स में गोल्ड जीता था उसी तरह आईसीसी ट्रॉफी भी जीत सकती है.
  • बता दें कि रायडू (Ambati Rayudu) और गायकवाड़ सीएसके के लिए खेल चुके हैं. रायडू ने 2023 में खिताबी जीत के बाद आईपीएल से संन्यास ले लिया था.

ये भी पढ़ें- “यह पूरी तरह से बिक चुका है” केएल राहुल को LSG के मालिक के साथ किया डिनर, फैंस ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

team india Ruturaj Gaikwad Ambati Rayudu