टीम इंडिया (Team India) रोहित शर्मा की कप्तानी में विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. रोहित टी20 सीरीज में आराम दे दिया जाता है. उनकी गैर-मौजूदगी में हार्दिक पांड्या या अन्य किसी भारतीय खिलाड़ी को कप्तान बना दिया जाता है. जैसे आयरलैंड दौरे पर देखने को मिला था कि जसप्रीत बुमराह को कप्तान बना दिया गया था.
वहीं भारतीय टीम में ऐसे युवा खिलाड़ियों की तादात तेजी से बढ़ रही जो भविष्य में परमानेंट टी20 टीम की कमान संभाल सकते हैं तो हम आपको एक ऐसे प्लेयर के बारे में बता रहे हैं जो भविष्य में हार्दिक-सूर्या पीछे छोड़ खुद कैप्टेंसी का भार संभाल सकता है. यह खिलाड़ी अपने नेतृत्व में भारत को चैंपियन बना चुका है.
यह खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का अगला टी20 कप्तान?
भारती क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड युवा खिलाड़ियों पर काफी इन्वेस्टमेंट कर रहा हैं. आईपीएल से लेकर घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया (Team India) को कई स्टार खिलाड़ी मिले हैं. जो भविष्य में भारतीय टीम के लिए बड़ी भुमिका निभा सकते हैं.
हाल ही में यशस्वी जायसवाल, रिंकु सिंह. तिलक वर्मा, मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ियों ने भारत के लिए डेब्यू किया था. 37 साल के हो चुके नियमित कप्तान रोहित शर्मा विश्व कप 2023 के बाद टी20 प्रारुप से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को इस को टी20 कप्तान बनाया जा सकता है. हाल में उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने एशियन गेम्स मे गोल्ड जीता था.
Team India को एशियन गैम्स में बना चुका है चैम्पियन
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) कमाल के बल्लेबाज है और वह उतने अच्छे कप्तान भी है. ऋतुराज गायकवाड़ ने घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र की कप्तानी की है और हाल ही में महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (एमपीएल) 2023 में पुणे फ्रेंचाइजी की कप्तानी भी की है. उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने एशियन गेम्स मे गोल्ड जीता था. उन्होंने अपनी कप्तानी में चीन में भारत का तिरंगा बुलंद किया. इस खिलाड़ी ने कप्तानी के स्किल्स दिखाए हैं. जिसकी वजह से उन्हें भविष्य में टीम इंडिया (Team India) का कप्तान बनाया दा सकता है.