Border Gavaskar Trophy के लिए अजित अगरकर चलेंगे बड़ी चाल, इस धाकड़ खिलाड़ी की कराएंगे टीम में एंट्री

बांग्लादेश के बाद भारतीय टीम अपने टेस्ट सीजन में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने वाली है। लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024) के....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Border Gavaskar Trophy 2024

बांग्लादेश के बाद भारतीय टीम अपने टेस्ट सीजन में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने वाली है। लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024) के नतीजे से तय होगा कि रोहित शर्मा एंड कंपनी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी या नहीं। इसके लिए भारतीय खिलाड़ी नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरा करने वाले हैं। WTC फाइनल का टिकट पाने के लिए टीम इंडिया किसी भी कीमत पर IND vs AUS टेस्ट सीरीज जीतना चाहेगी। लेकिन इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कंगारू टीम को मात देने के लिए अजित अगरकर बड़ी चाल चलने वाले है।

Border Gavaskar Trophy 2024 ट्रॉफी में होगी इस खूंखार खिलाड़ी की एंट्री

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। 22 से 26 नवंबर तक ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के पहले मुकाबले का आयोजन होगा, जबकि आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 3 से 7 जनवरी तक होगा।

हालांकि, इससे पहले कायसों का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बीच भारत की टीम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय चयनकर्ताओं 27 वर्षीय बल्लेबाज को IND vs AUS के लिए चुन सकते हैं।

भारत के लिए साबित हो सकता है तुरुप का इक्का

दरअसल, खबर है कि भारतीय चयनकर्ता ऋतुराज गायकवाड को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए टीम इंडिया में मौका दे सकते हैं। हालांकि, उनका चयन टीम में बैकअप सलामी बल्लेबाज के रूप में हो सकता है। उम्मीद है कि वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल के बैकअप के रूप में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे।

ऋतुराज गायकवाड की मौजूदा फ़ॉर्म को देखने के बाद सिलेक्टर्स यह फैसला ले सकते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है। घरेलू क्रिकेट में वह कमाल के नजर आए हैं।

टी20 सीरीज में मौका नहीं मिलने पर भड़के थे फैंस

गौरतलब है कि ऋतुराज गायकवाड ने दिलीप ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने छह पारियों में 232 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकला। ऐसे प्रदर्शन के बावजूद जब उन्हें IND vs BAN टी20 सीरीज के लिए चुना गया था तो फैंस काफी निराश नजर आए थे।

हालांकि, अब उनके बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा बनने के अपडेट ने फैन्स के सभी सवालों का जवाब दे दिया है। दरअसल, IND vs AUS टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए चयनकर्ता उन्हें ज्यादा से ज्यादा लाल गेंद के मै खेलने का मौका देना चाहते हैं। इसलिए उन्हें ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया की कमान सौंपी गई।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा, टीम इंडिया के असली ‘गजनी’ का बताया नाम, सुनकर आप भी नहीं कर पाएंगे यकीन

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने IND vs BAN टेस्ट में रचे 2 बड़े इतिहाससचिन तेंदुलकर ने अचानक संन्यास से लिया यू-टर्न, फिर से ब्लू जर्सी में खेलेंगे भारत के लिए क्रिकेट

indian cricket team Ruturaj Gaikwad ind vs aus border gavaskar trophy Border Gavaskar Trophy 2024-2025