"सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि...", राजस्थान के खिलाफ हार के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने बताया मैच का टर्निंग पॉइंट, इस खिलाड़ी पर फोड़ा ठीकरा
Published - 30 Mar 2025, 06:39 PM

Table of Contents
RR vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स को एक बार फिर ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में हार का सामना करना पड़ा है। रविवार को राजस्थान रॉयल और चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में रोमांचक मुकाबला खेला गया था। इस मैच में ऋतुराज ने टॉस जीता और राजस्थान को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया, जिसके जवाब में आरआर ने पहले बैटिंग करते हुए स्कोर बोर्ड पर 182 रन टांग दिए। इसके जवाब में येलो आर्मी 176 रन बना सकी और 6 रन से मुकाबला हार गई। मैच में हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा।
हार के बाद क्या बोले कप्तान
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 6 रन से मिली रोमांचक हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने माना कि नीतीश राणा ने चेन्नई से मैच छीन लिया। उन्होंने कहा कि
''पावरप्ले में नीतीश राणा ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन हम ऐसा बिल्कुल नहीं कर सके। हमने मिसफील्ड में 8-10 रन दिए, जिसे हम सुधारना चाहेंगे। 180 का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था। यह अभी भी एक अच्छा विकेट था। अगर आप गेंद को सही समय पर खेलते हैं, तो यह एक अच्छा विकेट था। मैं पारी (गेंदबाजी के दौरान) के अंत में खुश था क्योंकि पावरप्ले में उनके स्कोर के बाद, वे 220-230 के आसपास आसानी से जाते दिख रहे थे। हमने सोचा कि बेहतर होगा कि मैं एक कदम (नंबर तीन पर बल्लेबाजी) पीछे आ जाऊं।
राहुल त्रिपाठी पर बात करते हुए ऋतुराज ने कहा
राहुल (त्रिपाठी) आक्रामक भूमिका निभाने के लिए जाने जाते हैं और वह खुद को मुक्त कर सकते हैं। वैसे भी ज्यादा अंतर नहीं है, इसलिए मुझे पहले या दूसरे ओवर में ही बल्लेबाजी करने का मौका मिल रहा है। अभी तक, मेरे नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है। नीलामी के समय यह तय किया गया था और मैं इसके बारे में आश्वस्त था। मुझे कोई समस्या नहीं है। मैं जोखिम उठा सकता हूं, जरूरत पड़ने पर स्ट्राइक रोटेट कर सकता हूं - जब आपके पास शिवम हो तो आप यही चाहते हैं।
गायकवाड़ ने खेली कप्तानी पारी
राजस्थान रॉयल्स (RR vs CSK) के द्वारा दिए गए 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उनका पहला विकेट शून्य के स्कोर पर इन फॉर्म बल्लेबाज रचिन रवींद्र के रूप में गिर गया था। इसके बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी को संभाला और राजस्थान (RR vs CSK) के गेंदबाजों की क्लास लगाना शुरू कर दिया। शुरुआती ओवर में गायकवाड़ पिच का स्वभाव समझे का प्रयास करते दिखे और एक बार आंखें जमने के बाद उन्होंने बड़े शॉट्स खेलने शुरू कर दिए। गायकवाड़ ने 37 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और आउट होने से पहले 44 गेंदों पर 63 रन की लाजवाब पारी खेली। हालांकि, कप्तान के अलावा चेन्नई का अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में असफल रहा, जिसका खामियाजा येलो आर्मी को इस मैच में शिकस्त से उठाना पड़ा।
गेंदबाजों ने किया शानदार कम-बैक
यशस्वी जायसवाल का विकेट पहले ओवर में हासिल करने के बाद नितीश कुमार रेड्डी और संजू ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 42 गेंदों पर 82 रन की धमाकेदार साझेदारी की। यहां से ऐसा लग रहा था कि राजस्थान (RR vs CSK) यहां पर 200 का आंकड़ा बेहद आसानी से पार कर लेगा, लेकिन नितीश के आउट होने के बाद राजस्थान के रनों पर भी अंकुश लग चुका था। एक समय 200 का स्कोर पार करने वाली राजस्थान निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 182/9 रन ही बना सकी। चेन्नई की ओर से खलील अहमद, नूर अहमद, और मथीशा पथिराना ने दो-दो विकेट हासिल किए थे, तो अश्विन और जडेजा ने एक-एक विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें- "तो मत ही खेलो", LIVE मैच में एमएस धोनी की इस हरकत पर भड़के हरभजन सिंह, संन्यास लेने की दे डाली सलाह
Tagged:
RR vs CSK IPL 2025 Rituraj Gaikwad