टीम इंडिया में राजनीति का शिकार हुए Ruturaj Gaikwad , गंभीर की वजह से 27 साल की कम उम्र में ले सकते हैं संन्यास
टीम इंडिया में राजनीति का शिकार हुए Ruturaj Gaikwad , गंभीर की वजह से 27 साल की कम उम्र में ले सकते हैं संन्यास

Ruturaj Gaikwad :मुख्य कोच के तौर पर गौतम गंभीर श्रीलंका के दौरे से टीम की कमान संभालेंगे। श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान गुरुवार 18 जुलाई को कर दिया गया है। इस टीम में कई चौंकाने वाले फैसले देखने को मिले। इन्हीं फैसलों में से एक फैसला ऋतुराज गायकवाड़ को भारतीय टीम से बाहर करना था।

वो भी तब जब उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया था। लेकिन इसके बावजूद ऋतुराज को गंभीर ने बाहर किया, इसलिए महाराष्ट्र के इस 27 वर्षीय खिलाड़ी को राजनीति का शिकार बताया जा रहा है। क्या है मामला, आइए आपको समझाते हैं

टीम इंडिया में Ruturaj Gaikwad के साथ हुआ अन्याय

  • मालूम हो कि ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने जिम्बाब्वे दौरे पर सिर्फ तीन मैच खेले थे।
  • उन्होंने ये तीनों ही मैच अपने बैटिंग ऑर्डर यानी ओपनिंग की बजाय मिडिल ऑर्डर में खेले थे। लेकिन इसके बावजूद उनका प्रदर्शन शानदार रहा।
  • तीन मैचों में 133 रन बनाए। हालांकि, अगर उन्हें आखिरी और पांचवें मैच में मौका मिलता तो इस बात की पूरी संभावना है कि जिम्बाब्वे सीरीज में उनके रन शुभमन गिल से ज्यादा होते।

शुभमन गिल को मिला मौका

  • आपको बता दें कि शुभमन गिल जिम्बाब्वे सीरीज पर टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे।
  • उन्होंने पांच मैचों में कुल 177 रन बनाए। इसके साथ ही वह इस दौरे पर टीम के टॉप स्कोरर भी रहे।
  • लेकिन अगर उन्होंने पांचवें मैच में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को बाहर नहीं किया होता तो यहां ऋतुराज और ज्यादा रन बनाते।
  • हालांकि, इस बात का खुलासा नहीं किया गया कि गायकवाड़ को आज के मैच में क्यों बाहर किया गया है।
  • टीम इंडिया में चयन को लेकर उनके साथ यही एक गलती हुई है। न तो श्रीलंका दौरे के लिए, न ही वनडे सीरीज के लिए और न ही टी20 सीरीज के लिए 27 वर्षीय गायकवाड़ का चयन किया गया।

ऋतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन बेहतर

  • ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की जगह शुभमन गिल को मौका दिया गया, जिनका टी20 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
  • अब तक वह भारत के लिए सामान्य प्रदर्शन ही कर पाए हैं। लेकिन इसके बावजूद चयनकर्ता और मुख्य कोच गौतम गंभीर ने गिल को न सिर्फ खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया।
  • बल्कि उन्हें उपकप्तान भी चुना, जिससे पता चलता है कि गिल भारत के अगले भावी कप्तान होंगे और बतौर ओपनर उनकी जगह पक्की हो गई है।
  • अगर ऋतुराज के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 23 मैचों में 633 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक भी लगाए हैं।

 

ये भी पढ़ें : चोर दरवाजे से इस खिलाड़ी की हुई टीम इंडिया में एंट्री, गौतम गंभीर से हो गई बड़ी गलती, चाहकर भी नहीं कर पाएंगे बाहर