Ruturaj Gaikwad: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच व्हाइट बॉल सीरीज के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया में नहीं चुना गया. उन्हें ना चुनने पर चयनकर्ताओं की काफी आलोचना हुई थी. क्योंकि जिम्बाब्वे सीरीज में ऋतुराज का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था. उन्होंने 4 मैचों की तीन पारियों में 133 रन बनाए थे. लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिला. लेकिन, 27 जुलाई से शुरू हो रही टी20 सीरीज से पहले एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अचानक से ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी गई है।
Ruturaj Gaikwad को IND vs SL सीरीज से पहले अचानक मिली कप्तानी
- दरअसल एमसीए (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन) ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को महाराष्ट्र का कप्तान नियुक्त किया है.
- अब वे रणजी के आगामी सीजन में महाराष्ट्र की कप्तानी संभालेंगे.
- ऋतुराज से पहले यह जिम्मेदारी टीम इंडिया के पूर्व स्टार खिलाड़ी केदार जाधव के कंधों पर थी.
- लेकिन टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने 3 जून को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी.
केदार जाधव के बाद संभाली जिम्मेदारी
- केदार जाधव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें जाधव ने अपने करियर की तस्वीरों का स्लाइड शो भी शेयर किया.
- साथ ही अपने करियर को अलविदा भी कहा. उनके संन्यास के बाद महाराष्ट्र की टीम कप्तान की तलाश में थी.
- ऐसे में अब उन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को सौंप दी है. आपको बता दें कि गायकवाड़ टीम इंडिया की कप्तानी भी कर चुके हैं.
- उन्होंने पिछले साल एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था.
आईपीएल और टीम इंडिया की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं ऋतुराज
- इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) इस साल आईपीएल में सीएसके की कप्तानी भी कर चुके हैं, जहां उन्होंने एमएस धोनी को रिप्लेस किया था.
- बतौर कप्तान उन्होंने इस आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया और उनकी कप्तानी भी काफी शानदार रही.
- उनकी टीम ने बीते साल आईपीएल 2024 में खेले गए 14 मैचों में से 7 मैच में जीत दर्ज की थी, इन आंकड़ों से गायकवाड़ की कप्तानी का अंदाजा लगाया जा सकता है.
- अगर ऋतुराज के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 29 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 43 की औसत और 55 की स्ट्राइक रेट से कुल 2041 रन बनाए हैं. उन्होंने 15 शतक और 17 अर्धशतक भी लगाए हैं.
रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लिए महाराष्ट्र टीम का संभावित स्क्वॉड
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अंकित बावने, निखिल नाइक, सौरभ नवले (विकेट कीपर), सिद्धेश वीर, सचिन धास, हर्षल काटे, यश क्षीरसागर, अर्शिन कुलकर्णी, राहुल त्रिपाठी, दिग्विजय पाटिल, अजीम काजी, सिद्धार्थ म्हात्रे, मेहुल पटेल, मुर्तजा ट्रंकवाला, मंदार भंडारी, हितेश वालुन। जे, विक्की ओस्तवाल, सत्यजीत बच्चाव, तरणजीतसिंह ढिल्लों, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हंगरगेकर, रामकृष्ण घोष, मुकेश चौधरी, प्रदीप दाधे, मनोज इंगले, रजनीश गुरबानी, वैभव गोसावी।
ये भी पढ़ें: IND vs SL सीरीज से पहले ऋषभ पंत ने बल्ले से उगली आग, 42 चौके और 9 छक्को की बरसात कर ठोका तिहरा शतक