फिर गंभीर की साजिश का शिकार बना ये खूंखार बल्लेबाज, शतक पर शतक ठोकने के बावजूद इंग्लैंड टी20 सीरीज में नहीं मिला मौका

Published - 12 Jan 2025, 05:05 AM

Ruturaj Gaikwad again became the victim of Gautam Gambhir's conspiracy despite scoring century after...

Gautam Gambhir: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20आई मैचों की शुरुआत 22 जनवरी से होगी। इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार देर शाम 15 सदस्यीय खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की अगुवाई में चुने गए स्क्वाड में कई हैरान करने वाले फैसले लिए गए हैं।

घरेलू टूर्नामेंट में रनों का अंबार लगा चुके श्रेयर अय्यर को 15 सदस्यीय खिलाड़ियों में जगह नहीं मिली है, तो वहीं टीम इंडिया के हेड को गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की साजिश का शिकार एक और धाकड़ बल्लेबाज बनता दिखाई दे रहा है। घरेलू क्रिकेट में शतकों पर शतक ठोकने के बावजूद इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है।

नहीं मिल रहा है मौका

भारतीय टीम की कमान संभाल चुके ऋतुराज गायकवाड को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20आई सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है। भारत में खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में महाराष्ट्र की कप्तानी कर रहे ऋतुराज गायकवाड ने सर्विसेज के विरुद्ध 148 रन की नाबाद पारी खेली थी। इसके बाद भी उन्हें इस सीरीज के लिए नहीं चुना गया है।

इस भारतीय सलामी बल्लेबाज ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला 13 जुलाई 2024 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। लेकिन इसके बाद से यह स्टार ओपनर दोबारा भारतीय टीम में वापसी नहीं कर सका है। हैरानी की बात तो यह है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने फिर से उन्हें नजरअंदाज कर दिया है।

क्या गंभीर की साजिश का बने शिकार?

भारतीय टीम के चयन से पहले खबरें थीं कि ऋतुराज गायकवाड इंग्लैंड के खिलाफ दोबारा टी20 टीम में वापसी कर सकते हैं, लेकिन टीम की घोषणा होने के बाद उसमें ऋतुराज का नाम शामिल नहीं था। फैंस का मानना है कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अब ऋतुराज गायकवाड को भारतीय टीम में नहीं देख रहे हैं, जिसके चलते उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि गंभीर के मुख्य कोच रहते ऋतुराज टीम में जगह बनाने में कामयाब रहते हैं या फिर उनकी प्रतिभा सिर्फ घरेलू क्रिकेट और आईपीएल तक ही सीमित रह जाएगी।

ऋतुराज का करियर

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड भारत के लिए 23 टी20आई मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 39.56 की बेहतर औसत और 143.53 के दमदार स्ट्राइक रेट के साथ 633 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतकीय पारियां निकल चुकी हैं। बेहतर आंकड़े होने के बावजूद उन्हें टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम में स्थान नहीं मिल सका है।

ऋतुराज भारत के लिए 6 वनडे मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 115 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्धशतक भी निकल चुका है। गायकवाड ने अपने करियर में कुल 145 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6 शतक और 33 अर्धशतक की मदद से 4874 रन बनाए हैं। उनकी एवरेज 39.95 की रही है तो 140.46 के स्ट्राइक रेट से वह बनाते हैं।

इंग्लैंड के खिसाफ भारत की 15 सदस्यीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर।

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, भारत को मिला नया उपकप्तान, ये खूंखार खिलाड़ी बाहर

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह हुए बाहर, अब इस दिन होगी वापसी

Tagged:

team india IND vs ENG 2025 Ruturaj Gaikwad Gautam Gambhir
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.