इन 2 बल्लेबाजों के लिए काल बने ऋतुराज गायकवाड़ के 184 रन, वेस्टइंडीज सीरीज से अब हो रहे ड्रॉप
Published - 05 Sep 2025, 05:17 PM | Updated - 05 Sep 2025, 05:23 PM

Ruturaj Gaikwad : दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में वेस्ट जोन के बल्लेबाज और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने एक शानदार पारी खेलकर भारतीय टेस्ट टीम का दरवाज़ा खटखटाया है। गायकवाड़ ने 206 गेंदों पर 184 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 25 चौके और एक छक्का शामिल है।
चेन्नई सुपर किंग्स का यह दायाँ हाथ का बल्लेबाज़ डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार रन बना रहा हैं, लेकिन फिर भी भारतीय चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट उन्हें पिछले कुछ समय से टीम में शामिल नहीं कर रहे हैं। लेकिन उनकी यह पारी वेस्टइंडीज सीरीज से पहले न केवल चयनकर्ता के मुँह पर तमाचा है बल्कि दो खिलाड़ियों के लिए टीम से बाहर होने की खतरे की घंटी बजा रहा है। आइये जानते हैं कौन हैं वो दो खिलाड़ी जिसकी जगह टीम में स्थान खतरे में हैं।
Ruturaj Gaikwad की धुआंधार पारी ने सबको चौंकाया
दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में वेस्ट ज़ोन का प्रतिनिधित्व कर रहे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने ऐसा प्रदर्शन किया जिसने चयनकर्ताओं को सोचने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने मात्र 206 गेंदों में 184 रन ठोक डाले, जिसमें 25 चौके और एक शानदार छक्का शामिल रहा। उनकी बल्लेबाज़ी इतनी सटीक और आत्मविश्वास से भरी हुई थी कि विपक्षी गेंदबाज़ों के पास कोई जवाब नहीं बचा।
गायकवाड़ की यह इनिंग न सिर्फ रन बनाने का नमूना थी, बल्कि धैर्य और क्लास का बेहतरीन उदाहरण भी रही। उन्होंने शुरुआत में पिच को परखा, फिर धीरे-धीरे आक्रामक गियर में आए और लंबे शॉट्स से दबाव पूरी तरह विपक्ष पर डाल दिया। इस पारी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) घरेलू क्रिकेट में क्यों सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ों में गिने जाते हैं और क्यों वो भारतीय टेस्ट टीम में मौका पाने के हकदार है।
Ruturaj Gaikwad क्यों बन सकते हैं टेस्ट टीम की मज़बूत कड़ी
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की बल्लेबाज़ी का अंदाज़ भारतीय टेस्ट टीम के लिए सोने पर सुहागा साबित हो सकता है। वह केवल पिच पर टिककर खेलने की कला ही नहीं जानते, बल्कि स्कोरबोर्ड को तेज़ी से आगे बढ़ाने का हुनर भी रखते हैं। दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में उनकी 184 रनों की पारी इसका सबसे बड़ा सबूत रही, जिसमें धैर्य और आक्रामकता का ऐसा मेल देखने को मिला जो लंबे प्रारूप की क्रिकेट में बेहद ज़रूरी है।
गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) अपनी तकनीक से नई गेंद को सहजता से खेलते हैं और जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ती है, आक्रामक शॉट्स से विपक्षी गेंदबाज़ों पर दबाव बना देते हैं। यही संतुलन उन्हें भारतीय टेस्ट टीम के लिए एकदम सही विकल्प बनाता है।
ये भी पढ़े : चेतेश्वर पुजारा के संन्यास से बहुत खुश होगा ये खिलाड़ी, टेस्ट में नंबर 3 के लिए जगह हुई पक्की
साई सुदर्शन और करुण नायर पर टीम से बाहर होने का मंडराया खतरा
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की धमाकेदार पारी ने भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने की दस्तक दे दी हैं और इसका सबसे बड़ा असर साई सुदर्शन और करुण नायर जैसे बल्लेबाज़ों पर पड़ सकता हैं। साई सुदर्शन ने डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया हैं, उनके इस प्रदर्शन को देखकर टीम मैनेजमेंट ने और चयनकर्ताओं ने उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में चुना।
- इंग्लैंड दौरे पर उन्हें अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला, जहां पर उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने तीन मैचों में 23.33 की औसत से 140 रन बनाये जिसमे एक अर्धशतक शामिल हैं।
- वहीं, करुण नायर का मामला और भी पेचीदा है। 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक तिहरा शतक लगाने के बाद उन्होंने खास प्रदर्शन नहीं किया और टीम से बाहर हो गए। उसके बाद उन्होंने कई सालों तक घरेलू क्रिकेट खेला और शानदार प्रदर्शन किया। उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए सेलेक्टर्स ने उन्हें फिरसे भारतीय टेस्ट टीम में मौका दिया और इंग्लैंड दौरे के लिए दोबारा चुना।
- इंग्लैंड दौरे पर मिले मौकों को करुण नायर नहीं भुना पाए और फ्लॉप साबित हुए। उस दौरे में उन्होंने चार मैचों की आठ पारियों में 25.62 के औसत से 205 रन बनाये।
- गायकवाड़ की शानदार फॉर्म ने करुण नायर के लिए वापसी की राह को और भी ज़्यादा मुश्किल बना दी है, क्योंकि टीम मैनेजमेंट अब उन्हीं खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाना चाहता है जो लगातार रन बना रहे हो और बेहतरीन लय में नज़र आ रहे हो।
वेस्टइंडीज सीरीज से पहले बड़ा फैसला
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वॉड में किसे जगह मिलेगी। गायकवाड़ की फॉर्म को देखते हुए चयनकर्ताओं पर दबाव है कि उन्हें शामिल किया जाए। लेकिन ऐसा करने पर साई सुदर्शन और करुण नायर जैसे खिलाड़ियों को बाहर होना पड़ सकता है।
अक्टूबर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरा करेगी वेस्टइंडीज़ टीम
एशिया कप के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं। इस सीरीज की शुरुआत दो अक्टूबर से होगी। पहला टेस्ट दो अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा , जबकि दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा।