6,6,6,6,6,4..., शिखर धवन ने नहीं दिया ODI में मौका तो पहुंचा मोहाली, कप्तान बनते ही 59 गेंदों में जड़ा तूफानी शतक

author-image
Rahil Sayed
New Update
Ruturaj Gaikwad

Ruturaj Gaikwad: महाराष्ट्र और सर्विसेज के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 का 24वां मुकाबला आज यानि 12 अक्टूबर को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके महाराष्ट्र के कप्तान रूतुराज गायकवाड़ ने एक शानदार शतक जड़ा है. जी हां, दक्षिण अफ्रीका के पहले मैच में फ्लॉप होने के उन्हें आखिरी के दो मैच से नजरअंदाज कर दिया गया था. लेकिन, घरेलू क्रिकेट में आते ही गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने बल्ले से कोहराम मचा दिया. उन्होंने अपनी टीम के लिए कप्तानी शतकीय पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया.

Ruturaj Gaikwad ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जड़ा शतक

Ruturaj Gaikwad

आपको बता दें कि युवा सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए सर्विसेज के खिलाफ एक शानदार शतक ठोका है. गायकवाड़ ने 59 गेंदों में अपना ताबड़तोड़ शतक पूरा किया. हालांकि वह शतक पूरा होने के बाद मोहित कुमार की गेंद पर आखिरी ओवर में आउट हो गए.

ऋतुराज ने 65 गेंदों का सामना कर 172.31 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 112 रन की शानदार शतकीय पारी खेली है. जिसमें उनके बल्ले से 12 चौके और 4 बड़े छक्के भी देखने को मिले थे.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में कर दिया था ड्रॉप

Ruturaj Gaikwad

हाल ही में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई 3 मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज़ में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) भारतीय टीम का हिस्सा थे. वहीं उनको सीरीज़ के पहले मुकाबले में मौका भी दिया गया था. ग़ौरतलब है कि गायकवाड़ पहले मुकाबले में काफी ज़्यादा धीमा खेले थे. उन्होंने 42 गेंदों में महज़ 19 रन बनाए थे.

ऐसे में गायकवाड़ के इस निराशाजनक प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया और उन्हें श्रृंखला के शेष 2 मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला. हालांकि अब ऋतुराज ने सय्यैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खुद को बखूबी साबित किया है.

बता दें कि 11 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज़ का आखिरी और निर्णायक मुकाबला दिल्ली में खेला गया था. जिसके पूरा होने के बाद रात को ही गायकवाड़ आज यानि 12 अक्टूबर को महाराष्ट्र बनाम सर्विसेज का मुकाबला खेलने के लिए मोहाली रवाना हो गए थे.

indian cricket team Ruturaj Gaikwad Syed Mushtaq Ali Trophy 2022