ऋतुराज (कप्तान), यशस्वी (उपकप्तान), करुण, अक्षर, ईशान... वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए किया भारत की 'C' टीम का चयन
Published - 10 Aug 2025, 04:26 PM | Updated - 10 Aug 2025, 04:39 PM

इंग्लैड दौरे के बाद टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस सीरीज की शुरुआत अक्टूबर में होनी है. बीसीसीआई सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की C टीम का चयन कर सकता है.
जिन प्लेयर्स को लंबे समय से टेस्ट टीम में शामिल किए जाने की मांग उठ रही है. उन प्लेयर्स को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुना जा सकता सकता है. आइए वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) के संभावित स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं.
अक्टूबर में Team India वेस्टइंडीज से खेलेगी 2 टेस्ट
फ्यूचर टूर प्लान के मुताबिक इस साल वेस्टइंडीज की टीम को भारत के दौरे पर आना है. यह टेस्ट सीरीज़ ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025–27 का हिस्सा है. इस दौरान टीम इंडिया (Team India) कैबेरियन से रैड बॉल प्रारूप में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा. जबकि दूसरा टेस्ट अरुण जेटली स्टेडियम (दिल्ली) में 10 सितंबर से शुरू होगा.
क्रमांक | टेस्ट मैच | तारीख़ (स्थानीय समय) | स्थान (स्टेडियम) |
---|---|---|---|
1 | 1st Test | 2–6 अक्टूबर 2025, सुबह 9:30 बजे | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद |
2 | 2nd Test | 10–14 अक्टूबर 2025, सुबह 9:30 बजे | अरुण जेटली स्टेडियम (दिल्ली) |
गायकवाड़ की कप्तानी में अभिमन्यु का हो सकता है डेब्यू
वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई कप्तान के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ को चुन सकती है. जबकि शुभमन गिल को एशिया कप 2025 की तैयारियों में इस सीरीज से दूर रखा जा सकता है. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी की बात करे तो भारत के लिए एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड जीता चुके हैं. इसके अलावा इंडिया ए के लिए साल 2024 में कप्तानी कर चुके हैं. आईपीएल 2024 से ही चेन्नई सुपर किंग्स की कमान उनके हाथों में हैं.
वहीं ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में 3 साल टेस्ट जर्सी में डेब्यू का सपना देख रहे अभिमन्यु का ये सपना पूरा हो सकता है. उन्हें साल 2022 में बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया गया, लेकिन अभी तक प्लेइंग-11 में शामिल होने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में उन्हें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दौरे के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ स्क्वाड में चुना जाता है तो उनका होम कंडीशन में डेब्यू का चांस बन सकता है.
ईशान किशन समेत इन प्लेयर्स की हो सकती है वापसी
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन साल 2023 से टीम का हिस्सा नहीं है, लेकिन पंत के चोटिल हो जाने के बाद ईशान के टीम इंडिया (Team India) में वापसी करने का मौका मिल सकता है. ईशान को साल 2023 में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू का मौका मिला था. इस दौरान 2 टेस्ट की 3 पारियों में 78. की औसत से 78 ही रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 फिफ्टी भी देखने को मिली थी.
वहीं उनके अलावा चयनकर्ता देवदत्त पाडिक्कल, सरफराज खान और अक्षर पटेल को वापसी करने का का मौका दे सकते हैं. ये सभी खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं थे, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है.
वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज टीम इंडिया क संभावित स्क्वाड
टीम इंडिया : ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), यशस्वी जायसवाल (उपकप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पाडिक्कल, ध्रुव जुरेल, ईशान किशन, सरफराज खान, करुण नायर, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा.
यह भी पढ़े : रोहित-विराट पर चला BCCI का डंडा, वर्ल्ड कप 2027 का हिस्सा बनने के लिए रखी ये शर्त सामने
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर