ऋतुराज (कप्तान), वैभव, ईशान किशन, शमी, अक्षर... ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया आई सामने
Published - 04 Aug 2025, 12:17 PM | Updated - 04 Aug 2025, 12:29 PM

Table of Contents
Team India: साल 2027 में होने वाले आईसीसी वनडे विश्वकप के लिए भारतीय टीम ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का कार्यकाल साल 2027 विश्वकप तक है। इसके चलते दिग्गज ने हर फॉर्मेंट में जीत के लिए अलग प्लान तैयार कर रखा है। अगले साल टी-20 विश्वकप की तैयारियों के बीच भारतीय टीम कुछ वनडे सीरीज भी खेलने वाली है।
इस साल भारत (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खेला जाना भी तय है। जहां पर ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में बीसीसीआई टीम के खेलने के लिए उतार सकती है। इस टीम में युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के साथ ही ईशान किशन की वापसी भी कराई जा सकती है। साथ ही ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं। मोहम्मद शमी भी टीम इंडिया की स्क्वाड में दिख सकते हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में होगी Team India की ऑस्ट्रेलिया सीरीज?

इस साल भारत (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच में वनडे सीरीज खेली जानी है। यहां पर हम इंडिया ए टीम की बात कर रहे हैं। इंडिया ए टीम को तीन मैचों की सीरीज की मेजबानी करनी है। जहां पर पहला मैच 30 सिंतबर, दूसरा मैच 3 अक्टूबर और तीसरा मैच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस सीरीज की कप्तानी का दायित्व ऋतुराज गायकवाड़ को दिया जा सकता है। वो पिछली कुछ सीरीज में इंडिया ए के कप्तान रहे हैं।
ईशान किशन की होगी वापसी?
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की वापसी हो सकती है। तीन मैचों की वनडे सीरीज में ईशान किशन को मुख्यता विकेटकीपर के तौर पर टीम में स्थान दिया जा सकता है। बीसीसीआई ने खिलाड़ी के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह दे दी है। जिसके बाद कहा जा रहा है कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में टीम की स्क्वाड का हिस्सा हो सकते हैं।
वैभव सूर्यवंशी को भी मिल सकता है Team India में मौका
आईपीएल 2025 में अपने शतक और ताबड़तोड़ पारियों से कमाल करने वाले युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यंवंशी को भी बीसीसीआई कानपुर में होनी वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज में इंडिया ए टीम में जगह दे सकते हैं। वैभव ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी अच्छा परफॉर्म किया है। वो इंग्लैंड के खिलाफ फॉर्म में थे। जिसके बाद माना जा रहा है कि बिहार के लाल को इस बार इंडिया ए टीम (Team India) में भी खेलने का मौका मिल सकता है।
इसी के साथ ही सीनियर टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी, जोकि काफी समय से टीम से बाहर हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है। मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा थे। लेकिन अब खिलाड़ी को टीम में खेलने के मौका मिल सकता है।
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ संभावित इंडिया ए टीम-
वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ ( कप्तान), तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल ( विकेटकीपर), अक्षर पटेल, ईशान किशन (विकेटकीपर), तनुष कोटियान, अश्विनी कुमार, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हर्ष दुबे।
इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए: अनऑफिशियल वनडे सीरीज
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर