Hardik Pandya: आईपीएल के 17वें सीजन का पांचवां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. दोनों टीमें 24 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने हुईं. इस मैच में मुंबई के नए कप्तान हार्दिक पंड्या की जमकर हूटिंग हुई. गुजरात टाइटंस और रोहित शर्मा के फैन्स ने उन पर निशाना साधा. मैच के दौरान एक और अजीब वाकया देखने को मिला, जब मैदान पर कुत्ते के दौड़ने पर फैन्स ने हार्दिक को बुरी तरह ट्रोल किया. इस वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए आपको दिखाते हैं
कुत्ते के भाग पर फैंस ने Hardik Pandya के नाम के नारे लगाए
- दरअसल, मुंबई की फील्डिंग के दौरान एक कुत्ता मैदान में घुस आया. वह जमीन का चक्कर लगाने लगा.
- इसके चलते मैच काफी देर तक रुका रहा. जब कुत्ता मैदान पर इधर-उधर घूम रहा था तो स्टेडियम में मौजूद फैंस अजीबोगरीब हरकतें करते नजर आए.
- कुत्ते घूम रहा था तो फैंस हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के नाम नारे लगाते सुनाई दिए. पूरा वकिया नीचे दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है.
यहां वीडियो देखें
ये भी पढ़ें: अठन्नी-चवन्नी लायक नहीं है ये खिलाड़ी, फिर भी अंबानी की टीम से फ्री में ऐंठ रहा 15 करोड़ रूपए, GT के खिलाफ हुआ एक्सपोज
प्रशंसकों ने बेशर्मी की सभी हदों को पार
- वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता बाउंड्री पार दौड़ रहा है. इस बीच स्टेडियम में लोग हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के खिलाफ नारे लगा रहे हैं.
- यानी एक तरह से वह कुत्ते की तुलना हार्दिक से कर रहे हैं. आपको बता दें कि स्टेडियम में फैंस की ये हरकत बेहद खराब है.
- हालांकि सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां फैन्स इस ऑलराउंडर खिलाड़ी का मजाक उड़ा रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
हार्दिक ने कुत्ते को पकड़ने की कोशिश की
- इसके अलावा एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) कुत्ते को पकड़ने की कोशिश करते रहे.
इसमें मुंबई के कप्तान को सफलता नहीं मिली. वह कुत्ते को पकड़ने में असफल रहे. कुत्ते ने हार्दिक समेत मुंबई के कई खिलाड़ियों को काफी देर तक छकाया. - आखिरकार ग्राउंड स्टाफ कुत्ते को पकड़ने में कामयाब हो गया
- मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस मैच में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने गेंद से तीन ओवर में बिना कोई विकेट लिए 30 रन दिए, जबकि बल्ले से 11 रन का योगदान दिया.
- हालांकि, वह इस मैच में अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.
ये भी पढ़ें : LIVE मैच में केएल राहुल के साथ हो गया MOYE-MOYE, कर दी ऐसी बेवकूफी अपनी टीम को दिया 440 बोल्ट का झटका