बद से बदतर हुए कप्तान बाबर आजम के हालात, फुटपाथ पर बितानी पड़ रही है रात, तस्वीरें देख फैंस के निकले आंसू

Published - 03 Jul 2023, 12:10 PM

Ruined captain Babar Azam, has to spend the night on the footpath, pictures went viral

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को मौजूदा दौर का बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैंस अक्सर उनकी तुलना विराट कोहली से करते हैं. खैर, ये दोनों बल्लेबाज एक दूसरे से बेहद अलग है और बेहतरीन है. लेकिन, पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की हाल ही में आई एक तस्वीर ने फैंस को रूला दिया है. ऐसे दिन आ गए हैं कि उन्हें फुटपाथ पर सोकर गुजारा करना पड़ रहा है. क्या है वायरल तस्वीर से जुड़ा पूरा मामला आइये जानते हैं.

बाबर आजम की वायरल तस्वीर का सच

Babar Azam

दरअसल बाबर आजम (Babar Azam) की वायरल तस्वीर का सच कुछ और ही है. रमजान के महीने में वो उमरान करने मक्का-मदीना पहुँचे थे. वहां से उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं जिसे देखने के बाद कुछ फैंस हैरान रह गए थे. तो कुछ ने इसे काफी पसंद भी किया था. अब बाबर की और तस्वीरें वायरल हो रही हैं तारीफ भी कर रहे हैं. दरअसल, वायरल हो रही तस्वीर में वो जमीन पर सोए हुए हैं. यूं तो उनका नाम पाकिस्तान के सबसे बड़े और रईस क्रिकेटर्स में आता है. लेकिन, उनकी हालिया तस्वीर फैंस के दिल को छू रही है.

कप्तानी को लेकर था विवाद

Babar Azam

बाबर आजम (Babar Azam) लंबे समय से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. उन्हें 2019 में पाकिस्तान का कप्तान बनाया गया था. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान 2021 टी 20 विश्व कप का सेमीफाइनल तथा 2022 टी 20 विश्व कप का फाइनल हारी है. इसके अलावा पाकिस्तान को होम टेस्ट सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा था. इसलिए जब नजम सेठी कप्तान बने उस समय ये चर्चा थी कि बाबर को टी 20 फॉर्मेट की कप्तानी से हटाया जा सकता है. हालांकि नजम सेठी के पीसीबी अध्यक्ष पद से हटने के बाद अब बाबर आजम की कप्तानी पर कोई खतरा नहीं दिख रहा है.

बाबर आजम का करियर

Babar Azam

2015 में अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले बाबर आजम (Babar Azam) ने अबतक पाकिस्तान के लिए 47 टेस्ट, 100 वनडे और 104 टी 20 मैच खेले हैं. टेस्ट में 9 शतकों की मदद से 3696 रन, वनडे में 18 शतक की मदद से 5089 रन और टी 20 में 3 शतक की मदद से बाबर आजम ने 3485 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 का शेड्यूल आया सामने, 1 या 2 नहीं बल्कि तीन बार भारत-पाकिस्तान की होगी भिड़ंत

Tagged:

babar azam Pakistan Cricket Team Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.