T20 मुकाबले में मचा गदर, बने 400 से ज्यादा रन और लगे 22 छक्के, आखिरी 5 मिनट में वेस्टइंडीज ने अफ्रीका को रौंदकर जीती सीरीज
Published - 29 Mar 2023, 05:25 AM

साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज (RSA vs WI) के बीच तीन टी20 मैचो की श्रृंखला खेली गई। सीरीज का आखिरी मुकाबला बीते मंगलवार यानी 28 मार्च को खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में कैरिबियाई टीम को 7 रनों से जीत मिली। इस जीत के साथ ही मेहमान टीम ने टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है। तीसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाज करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने प्रोटियाज के सामने निर्धारित 20 ओवरो में 221 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे मारक्रम एंड कम्पनी गवां चुकी है।
RSA vs WI: 7 रनों से मिली अफ्रीका को हार
साउथ अफ्रीका के कप्तान ऐडन मारक्रम ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज (RSA vs WI) को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। कैरेबियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 221 रनों का टारगेट रखा था। हालांकि, इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रोटीयाज की टीम ने ताबड़तोड़ शुरूआत की राइली रूसो और रीजा हैंड्रिक्स ने 80 रनों की धमाकेदार साझेदारी की थी। लेकिन, यह दोनों टीम को जीत नहीं दिला सके।
रूसा ने 21 गेंदो में 42 रन की पारी खेली। वहीं रीजा ने 44 गेंदो में 83 रनों की पारी खेली। इसके बाद कप्तान मारक्रम ने नाबाद 18 गेंदो में 35 रनों की आतिशी पारी खेली। लेकिन, उनकी यह पारी टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी थी। प्रोटियाज की टीम 20 ओवर में महज 213 रन ही बना सकी और 7 रनों से हार गई। कैरेबियाई टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट अल्जारी जोसेफ ने लिए। इसके अलावा एक विकेट हरफनमौला खिलाड़ी जेसन होल्डर को मिला।
वेस्टइंडीज ने रखा 221 रनों का लक्ष्य
टॉस हारकर वेस्टइंडीज (RSA vs WI) की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। लेकिन, इस बार सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स कुछ खास कमाल नही कर सके और 17 रन बनाकर कगिसो रबाड़ा का शिकार बन गए। इसके बाद मैदान पर आए पिछले मैच में शतक ठोकने वाले जॉनसन चार्ल्स शून्य के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटे। लेकिन, इसके बाद मैदान पर पूरन और किंग के बल्ले से विस्फोट देखने को मिला। पूरन ने 41 और किंग ने 36 रनों के तेज पारी खेली।
लेकिन, अंत में 200 के स्कोर के पार उछ्छले बल्लेबाज रोमारियो सेफर्ड ने ही पहुंचाया। उन्होंने 22 गेंदो में 44 रनों की आतिशी पारी खेली। उनकी पारी में 2 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। वहीं अफ्रीका की तरफ से एनगिड़ी-रबाड़ा-नॉ्रकिया को 2-2 विकेट मिले। वहीं एक विकेट मारक्रम को भी मिला।
यह भी पढ़ें - “शराब पीने के बाद तो मैं…”, नशे में धुत्त होकर विराट कोहली ने कई बार की यह शर्मनाक हरकत, खुद किया चौंकाने वाला खुलासा
Tagged:
Aiden Markram Nicholas Pooran RSA vs WI Rovman Powell West Indies tour of South Africa