इग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका (RSA vs ENG) के बीच तीन मैचो की एकदिवसीय श्रृंखला खेली गई। इस श्रृंखला में अफ्रीकी टीम ने 2-1 के साथ कब्जा जमाया। पहले और दूसरे मुकाबले में हारने के बाद इंग्लिश टीम ने तीसरे मैच में धमाकेदार वापसी करते हुए 59 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और कप्तान जोस बटलर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। हालांकि, डेविड मलान ने भी इस मैच में शतक ठोक कर टीम को एक मजबूत लक्ष्य तक पहुंचाया।
इग्लैंड ने प्रोटियाज को दी करारी मात
तीसरे और सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लिश टीम (RSA vs ENG) अपनी लाज बचाने के लिए मैदान पर उतरी। हालांकि, तीसरे मैच में इंग्लिश टीम हार के बिल्कुल करीब थी। लेकिन जोफ्रा आर्चर की धांरधार गेंदबाजी ने विपक्षी टीम को बैकफुट पुर ला गिराया। इग्लैंड की टीम ने अफ्रीकी टीम के सामने निर्धिरित 50 ओवरो में 347 रनों का पहाड़ नुमा लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में मेहमान टीम महज 43.1 ओवर में 287 रनों पर ही ढ़ेर हो गई।
अफ्रीका की टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 80 रन विकेटकीपर बल्लेबाज हैनरिक क्लासेन बनाए। इसके अलावा 52 रनों की पारी रिजा हैंड्रिक्स ने बनाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास करिश्माई पारी नहीं खेल पाया। इस मुकाबले में मेहमान टीम को 59 रनो से हार का सामना करना पड़ा।
आर्चर ने अफ्रीकी टीम के उड़ाए परखच्चे
लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले जोफरा आर्चर शुरू के दो मैच में अपनी आग उगलती गेंदबाजी से कुछ खास करिश्माई बल्लेबाजी नहीं कर सके थे। हालांकि, सीरीज (RSA vs ENG) के आखिरी मैच में उनका एक अलग ही रूप देखने को मिला। आर्चन ने 9.1 ओवर गेंदबाजी की। जिसमें उन्होंने एक ओवर मेंडन भी डाला। इस दौरान उन्होंने 4.40 की शानदार इकॉनोमी रेट से रन खर्च करते हुए 6 विकेट चटके। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के बूत इंग्लिश टीम अपनी इज्जत बचाने में कामयाब रही।
बटलर ने ठोका शतक
दिक्षिण अफ्रीका टीम (RSA vs ENG) के कप्तान टेंबा बावूमा ने टॉस जीतकर बटलर एंड कम्पनी को पहले बल्लेबाजी करने के लिए न्यौता दिया था। हालांकि, इंग्लैंड की शुरूआत इस मुकाबले में बेहद शर्मनाक रही । महज 14 रन के स्कोर पर जेसन रॉय, बने डकेट और हेरी ब्रुक आउट होकर पवेलियन लौटे।
इसके बाद मैदान पर आई जोस बटलर और डेविड मलान के बीच रिकॉर्ड 232 रनों की साझेदारी देखने को मिली। डेविड मलान ने 118 रन बनाए और बटलर ने 127 गेंदो का सामना करते हुए 131 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी पारी में 6 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले। उनकी पारी के बूते इग्लैंड ने 347 रनों का लक्ष्य रखा।