RR vs LSG: आईपीएल 2022 का 20वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 10 अप्रैल रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. वानखेड़े की लाल मिट्टी की पिच पर गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आती है, जिसके चलते अच्छी बल्लेबाज़ी देखने को भी मिलती है. दोनों ही टीमों में एक से एक बड़ा हिटर मौजूद है. साथ ही ओपनर्स भी अपने बल्ले से आग उगल रहे हैं. तो आइये ऐसे में जानते हैं कि राजस्थान और लखनऊ (RR vs LSG) के मुकाबले में दोनों टीमों के ओपनिंग प्लेयर्स कैसे होने वाले हैं.
RR vs LSG: Opening Pair
RR opening pair
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ जोस बटलर और युवा सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल काफी समय से राजस्थान रॉयल्स के लिए पारी का आगाज़ करते हुए नज़र आ रहे हैं और दोनों को काफी कामियाबी भी मिल रही है. जोस बटलर इस साल भी ओपनिंग करते हुए कहर बरपाते हुए नज़र आ रहे हैं.
बटलर ने मुंबई के खिलाफ शानदार शतक भी जड़ा था. बटलर इस समय टॉप फॉर्म में चल रहे हैं. लेकिन यशस्वी जैस्वाल बटलर का साथ देने में बार-बार नाकाम होते हुए दिखाई दिए हैं. जैस्वाल अच्छा स्टार्ट करने के बाद भी खराब शॉट खेलकर आउट हो जाते हैं. लेकिन राजस्थान जैस्वाल को एक बार फिर बैक करना चाहेगी और जोस बटलर, यशस्वी जैस्वाल के साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ (RRvsLSG) पारी की शुरुआत करना चाहेगी.
LSG Opening Pair
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान और स्टाइलिश ओपनिंग बल्लेबाज़ केएल राहुल और दक्षिण अफ्रीका के घातक सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक की ओपनिंग जोड़ी आईपीएल 2022 में लखनऊ के लिए काफी असरदार साबित हो रही है. दोनों खिलाड़ियों के बीच में अच्छा तालमेल देखने को मिलता है, दोनों पारी का आगाज़ करते हुए लखनऊ को तकरीबन हर मुकाबले में अच्छी स्टार्ट दिलवाते हैं.
पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी राहुल और डी कॉक ने पॉवरप्ले का अच्छा इस्तेमाल किया था और पारी की धमाकेदार शुरुआत की थी. दोनों के बीच 73 रन की ज़बरदस्त पाटनर्शिप देखने को मिली थी. वहीं इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी दूसरे मुकाबले में राहुल और डी कॉक के बीच में 99 रन की ओपनिंग पाटनर्शिप देखने को मिली थी. ऐसे में राजस्थान के खिलाफ भी एलएसजी इसी ओपनिंग पेयर के साथ उतरना चाहेगा.