संजू सैमसन की एक बेवकूफी ने बटलर-चहल की मेहनत पर फेरा पानी, अब्दुल समद ने आखिरी गेंद पर राजस्थान के जबड़े से छीनी जीत

author-image
Cricket Addictor Editor
New Update
संजू सैमसन की एक बेवकूफी ने बटलर-चहल की मेहनत पर फेरा पानी, अब्दुल समद ने आखिरी गेंद पर राजस्थान के जबड़े से छीनी जीत

RR vs SRH: आईपीएल 2023 का 52वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया. राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुुए RR ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 214 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए. इस मैच में कप्तान संजू सैमसन 66 और जोस बटलर 95 रनों की पारी खेलकर अहम योगदान दिया. वहीं इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने नाटकीय अंदाज में लड़खड़ाते हुए अंत में आखिरी गेंद पर 4 विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली।

RR vs SRH: हैदराबाद ने आखिरी गेंद पर मारी बाजी

सवाई मानसिंह स्टेडियम में  214 रनों का पीछा करने उतरी  सनराइज़र्स हैदराबाद की शुरूआत कोई खास नहीं रही. क्योकि सलामी बल्लेबाज के रूप में अनमोल प्रीत के रूप में पहला झटका लगा. अनमोल 25 गेंदों ंमें 33 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं उनके जोड़ीदार अभिषेक शर्मा पिच पर डटे रहे. उन्होंने राजस्थान की गेंदबाजों का निरडता से सामना करते हुए 34 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली.

वहीं दूसरे छोर से राहुल त्रिपाठी ने आक्रामक रूख अपनाते हुए तेजी रन बनाने की पूरी कोशिश की. उनके बल्ले से 47 रनों की पारी देखनें को मिली. त्रिपाठी ने इस मुकाबले में कैलकुलेटिड बल्लबेजी की. मैच को डिप ले जाने पूरी कोशिश. लेकिन वह बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए. उन्होंने अपने पसंदीदा मुताबिक गेंदबादों को टारगेट बनाया और उनके ओवर के बड़ी बनाने का भरसक प्रयास किया.

इनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने बड़े शॉटस लगाते हुए SRH की नैय्या पार लगाने की पूरी कोशिश की. लेकिन 12 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्को की मद्द से 22 रनों की पारी खेली. वहीं ग्लेन फिलिप्स 7 गेदों में 25 रन बनाकर हैदराबाद की जीत की उम्मीदों को बरकरार रखा, लेकिन वह अपनी टी जीत की दहलीज पर पहुंचाकर आउट हो गए. अंत में SRH को जीतने के लिए 6 गेंदो में 17 रन चाहिए. लेकिन संदीप शर्मा की आखिर गेंद पर नो बॉल समद ने 4 चौका जड़कर जीत दिला दी.

संजू सैमसन से कप्तानी में हुए बड़ी चूक

इस मैच दौरान राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कई गलत फैसले लिया. जिसकी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा. अगर वह कप्तानी में तोड़ी चतुराई दिखाते देते तो वह जीता हुआ मैच नहीं हारते. मुरूगन अश्विन दो ओवरो में  काफी महंगे साबित उसके बावजूद उन्होंने तीसरा ओवर दे दिया, जिसमें 19 रन आए. उनके इस खराब फैसले मैच का रूख बदल दिया. वही जब दूसरी गलती संजू ने 19वें ओवर में अनुभवहीन कुलदीप यादव को गेंद थमा कर की. जहां ग्लेन फिलिप्स ने उनकी कुटाई कर 24 रन हासिल कर लिए।

SRH के गेंदबाजों किया खराब प्रदर्शन

आईपीएल के इस सीजन में सनराइज़र्स हैदराबाद की गेंदबाजी खराब कड़ी रुप में उभरकर सामने आई. जबकि इस टीम में भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभव गेंदबाजों की भरमार है. वहीं अगर मैच में गेंदबाजों के प्रदर्शन कि बात करें तो मयंक मारकंडे ने 4 ओवरों में लगभग 13 की इकॉनॉमी से 51 रन लुटाए और कोई विकेट अपने खाते में नहीं जोड़ पाए. जबकि भुवनेश्वर कुमार भी काफी महंगे साबित हुए. भुवनेश्वर और मार्को जेनसन ने 4 ओवरों मे ंगेंदबाजी करते हुए 44-44 रन लुटाए और 1-1 विकेट ही चटका पाए. इन दोनों गेंदबाज विकेट निकालने में पूरी असफल रहे.

सैमसन और बटलर ने खेली तूफ़ानी पारी

राजस्थान रॉयल्स ने 2 विकेट खोकर 214 रन का स्कोर खड़ा किया. इस दौरान संजू सैमसन और जॉस बटलर ने अच्छी पारी खेल टीम के लिए शानदार प्रदर्शन दिखाया. जो बटलर पिछले कुछ मैचों में खराब फॉर्म में नजर आ रहे थे. लेकिन उन्होंने इस मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी फॉर्म हासिल कर ली है. उन्होंने ने अर्धशतक जड़ते हुए 95 रन बनाए, जबकि संजू ने 38 गेंदों में 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी इस पारी में 4 चौके और 6 छक्के देखने को मिले. हालांकि इस मुकाबले में शानदार फॉर्म मे चल रहे यशस्वी जायस्वाल के बल्ले से 35 रन निकले. जबकि शिमरोन हेटमायर 7 रन बनाकर नाबाद रहे.

यह भी पढ़े: विराट कोहली ने लखनऊ की हार के बाद गौतम गंभीर का उड़ाया मजाक, सोशल मीडिया से जख्मों पर छिड़का नमक