RRvsSRH: अपनी ही बड़ी गलती के कारण कुछ इस तरह रन आउट हुए रॉबिन उथप्पा, देखें वीडियो
Published - 22 Oct 2020, 05:55 PM

आईपीएल 2020 के 40वें मुकाबले के दौरान राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में जब मैदान पर उतरी तो दोनों टीमों के लिए जीत प्लेऑफ की उम्मीद बनाए रखने के लिए काफी जरूरी थी। इस मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद में जेसन होल्डर को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया और उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए रॉबिन उथप्पा को अपनी डायरेक्ट हीट आउट कर वापस पवेलियन भेजा।
आईपीएल के 13वें सीजन के 40 में मुकाबले के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने थी। मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद में पहले टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी राजस्थान रॉयल्स के लिए इस मैच में भी बेन स्टोक्स और उथप्पा एक ओपनर बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतरे।
जेसन होल्डर ने किया रोबिन उथप्पा को आउट
— VINEET SINGH (@amit9761592734) October 22, 2020
मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जेसन होल्डर पहली बार मैदान पर उतरे और उन्होंने गेंदबाजी करते हुए टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा पेश किया। इसी क्रम में जब जेसन होल्डर के सामने बेन स्टोक्स खेल रहे थे उसी दौरान राजस्थान के ओपनर बल्लेबाजों के बीच गलतफहमी हो गई जिसका खामियाजा भी टीम को भुगतना पड़ा। दरअसल मैच के दौरान जेसन होल्डर गेंदबाजी कर रहे थे और सामने बल्लेबाजी करने के लिए बेन स्टोक्स मौजूद थे, बेन स्टोक्स ने एक शॉट खेला।
जिस पर उन्होंने रॉबिन उथप्पा को 1 रन के लिए कॉल किया, लेकिन गेंद को होल्डर के हाथ में देखकर बेन स्टोक्स वापस फ्रीज में लौट आए, लेकिन दूसरे छोर पर रोबिन उथप्पा आधी क्रीज तक पहुंच चुके थे, और वह नॉन स्ट्राइक पर नहीं पहुंच पाए, जिसके बाद जेसन होल्डर ने डायरेक्ट थ्रो किया, और वह आउट हो गए, हालांकि अगर उथप्पा ड्राइव लगाते तो वह क्रीज तक पहुंच सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया उथप्पा ने मैच के दौरान 13 गेंदों पर 19 रन बनाए।
होल्डर ने किया शानदार प्रदर्शन
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान जेसन होल्डर को केन विलियमसन की जगह टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया था केन विलियमसन पिछले मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे और वह मुकाबला नहीं खेल सके होल्डर ने मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 33 रन खर्च करके तीन बल्लेबाजों को आउट किया।
जेसन होल्डर को आईपीएल के इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद ने मिचेल मार्श के रिप्लेसमेंट के तौर पर फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाया था, टीम के विदेशी समीकरण की वजह से अब तक जेसन होल्डर टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठे थे लेकिन जब उन्हें टीम के लिए खेलने का मौका मिला तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया