राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जो रूट को मिला डेब्यू, तो 13 करोड़ी हैरी ब्रूक पर आया बड़ा अपडेट

author-image
Cricket Addictor Editor
New Update
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जो रूट को मिला डेब्यू, तो 13 करोड़ी हैरी ब्रूक पर आया बड़ा अपडेट

RR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 52 वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है. अपने होम ग्राउंड में हो रहे इस मैच में राजस्थान निश्चित रुप से जीत दर्ज करना चाहेगी. राजस्थान अपने पिछले 5 में से 4 मैच गंवा चुकी है और 10 मैचों में 5 जीत के साथ अंकतालिका में चौथे नंबर पर है. राजस्थान के लिए इस मैच में जीत प्लेऑफ के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है. वहीं बात अगर हैदराबाद की करें तो इस टीम का सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन रहा है. टीम के सभी बड़े सूरमा बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. हैदराबाद 9 मैच में से 3 जीत और 6 हार के साथ अंकतालिका में सबसे नीचे हैं. हैदराबाद की जीत दूसरी टीमों का राजस्थान का गणित खराब करेगी बावजूद इसके टीम अपने सम्मान के लिए जीत हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

RR vs SRH: टॉस जीतकर पहलेबल्लेबाजी करेगी राजस्थान

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्कराम टॉस के लिए सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहुँचे. टॉस का सिक्का संजू सैमसन ने उछाला जो राजस्थान के पक्ष में गिरा. टॉस जीतकर संजू सैमसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके साथ ही आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग एलेवन में इस मुकाबले के लिए बड़ा बदलाव किया गया है, जिसके तहत जो रूट को अपना आईपीएल पदार्पण करने का मौका मिला है. तो वहीं हैदराबाद की ओर से हैरी ब्रूक को बाहर कर ग्लेन फिलिप्स को मौका दिया गया है.

RR vs SRH: दोनों टीमों की प्लेइंग XI

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग XI

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, मुरुगन अश्विन, संदीप शर्मा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल

हैदराबाद प्लेइंग XI

अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, मार्को जानसन, विवरांत शर्मा, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन

RR vs SRH: हेड टू हेड

राजस्थान और हैदराबाद के बीच IPL के इतिहास में अबतक 17 मैच खेले गए हैं जिसमें 9 मैच में राजस्थान ने तो 8 मैच में हैदराबाद ने जीत हासिल की है.

ये भी पढ़ें- "पापा जिंदा होते तो...", भाई के खिलाफ कप्तानी करने पर भावुक हुए हार्दिक पांड्या, पिता को याद कर कही दिल छूने वाली बात