RR vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ इस प्लेइंग-XI के साथ उतरेंगे संजू सैमसन, SRH की शामत आनी तय

author-image
Pankaj Kumar
New Update
CSK vs RR RR playing XI: राजस्थान की टीम में होगी 150 KMPH वाले गेंदबाज की एंट्री, CSK के खिलाफ संजू सैमसन खेलेंगे दांव

RR Probable playing XI: IPL 2023 का 5 वां मुकाबला रविवार यानि 2 अप्रैल को खेला जाएगा. ये मुकाबला आईपीएल 2023 के दूसरे डबल हेडर का पहला मुकाबला होगा और शाम साढ़े तीन बजे से IPL 2022 की उपविजेता रही राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (RR vs SRH) के बीच खेला जाएगा. राजस्थान रॉयल्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के साथ सीजन की शुरुआत करना चाहेगी. आईए देखते हैं संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स कैसी प्लेइंग XI (RR Probable playing XI) के साथ हैदराबाद के खिलाफ राजीव गांधी स्टेडियम में उतर सकती है.

बटलर और जयसवाल कर सकते हैं पारी की शुरुआत

RR vs SRH RR Probable playing XI IPL 2023

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से पारी की शुरआत पिछले साल सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप जीतने वाले जोस बटलर करेंगे और उनके साथ होंगे युवा लेकिन बेहद प्रतिभावान बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल. यशस्वी का हालिया होम सीजन बेहद अच्छा रहा है तो वहीं बटलर भी इंटरनेशनल और लीग क्रिकेट में लगातार रन बरसा रहे हैं. ऐसे में बटलर और जयसवाल की अटैकिंग बाएं और दाएं हाथ की ओपनिंग जोड़ी पर राजस्थान को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी रहेगी.

मीडिल ऑर्डर को संभालेंगे सैमसन

RR vs SRH RR probable playing XI IPL 2023 Sanju Samson ओपनिंग के बाद मध्यक्रम किसी भी टीम की ताकत होता है और राजस्थान का मीडिल ऑर्डर बेहद मजबूत है. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए देवदत्त पड्डिकल आ सकते हैं. चौथे नंबर कप्तान संजू सैमसन, पांचवें पर रियान पराग, छठे नंबर पर शिमरोन हेटमायर और सातवें नंबर पर जेसन होल्डर को भेजा जा सकता है.

स्पिन और तेज गेंदबाजी का मजबूत कंबिनेशन

RR vs SRH RR probable playing XI IPL 2023 Sanju Samson

राजस्थान रॉयल्स के पास गेंदबाजी में भी काफी बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं. उनके पास अश्विन और चहल जैसे बेहतरीन स्पिनर हैं तो संदीप शर्मा, मैकॉए और बोल्ट जैसे शानदार तेज गेंदबाज और ये ही राजस्थान की गेंदबाजी में दिखेंगे. प्लेइंग XI में इन्हीं 5 में से 4 गेंदबाज दिखेंगे.

राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग XI

जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पड्डीकल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेन्द्र चहल, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट।

ये भी पढ़ें- PBKS vs KKR: बिना श्रेयस के भी मजबूत है KKR की प्लेइंग-XI, पहले मुकाबले में यह 11 खिलाड़ी भरेंगे हुंकार

RR vs SRH IPL 2023