मैच हाईलाइट्स: 34 चौके-24 छक्के, T20 के रोमांच की हदें हुई पार, नो-बॉल ने तोड़ा संजू का सपना, तो कश्मीर का लाल बना राजस्थान का काल

author-image
Cricket Addictor Editor
New Update
मैच हाईलाइट्स: 34 चौके-24 छक्के, T20 के रोमांच की हदें हुई पार, नो-बॉल ने तोड़ा संजू का सपना, तो कश्मीर का लाल बना राजस्थान का काल

आईपीएल 2023 का 52वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराईजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टचेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने हैदराबाद के सामने निर्धारित 20 ओवरो में 189 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए एडम मरक्रम एंड कम्पनी 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर रोमांचरक मुकाबले में चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई। हैदराबाद ने राजस्थान को 4 विकेट से हराया।

पहले ही ओवर में जायसवाल ने भुवनेश्वर के ओवर में जडे 2 चौके

यशस्वी जायसवाल आईपीएल 2023 में शानदार फॉर्म में चल रहे है। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ भुवी के पहले ही ओवर में 2 चौके जड़े। उन्होंने पहला चौका ओवर की पहली ही गेंद मिड ऑन की तरफ लगाया। इसके बाद चौथी गेंद पर उन्होंने फाइन लेग की तरफ दूसरा शानदार चौका मारा।

बटलर और जायसवाल ने मार्को येन्सेन की कुटाई

मार्को येन्सेन अपने स्पेल का पहला और पारकी का दूसरा ओवर लेकर आए थे। इस ओवर में दोनो ओपनर बल्लेबाज ने उनकी जमकर पिटाई की। बटलर ने इस ओवर में एक चौका लगाया। इसके अलावा जायसवाल ने एक छक्का और बाये के चौके की मदद से कुल 17 रन बटोरे।

गलत शॉट खेल कर आउट हुए जायसवाल

यशस्वी एक अच्छी पारी की तरफ आगे बढ़ रहे थे। उन्होंने पारी के 5वें ओवर में दूसरी और तीसरी गेंद पर 2 लगातार चौके जमाए थे। हालांकि, इसके बाद भी उनका मन इस ओवर को बड़ा बनाने के था। लेकिन, माकोर् येन्सेन की स्लॉवर डिलीवरी ने उन्हें 35 रन के स्कोर पर आउट किया।

राजस्थान का शानदार पावरप्ले

शुरू के 6 ओवर में यानी पावरप्ले में बटलर और जायसवाल की जोड़ी ने शानदार शुरूआत दिलाई हालांकि, जायसवाल के 54 के टीम के स्कोर पर आउट होने के बाद भी टीम ने पावरप्ले में 1 विकेट के नुकसान पर 64 रन जोड़े।

मंयक मार्कंडे के ओवर में आए 21 रन

बटलर और संजू सैमसन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में कप्तान गेंद युवा स्पिनर गेंदबाज मयंक मार्कंडे को दी। कप्तान संजू ने उनकी पहली दो गेंदो में दो लगातार छक्के जड़कर ओवर की शानदार शुरूआत की। इसके बाद ओवर का अंत जोस बटलर ने छक्के के साथ किया। उनके ओवर में तीन गगनचुंबी छक्के की मदद से राजस्थान ने 21 रन बटोरे।

बटलर का अर्धशतक हुआ पूरा

जायसवाल के आउट होने के बाद बटलर ने पारी को धीमा नहीं होने दिया। उन्होंने लगातार संजू के साथ मिलकर बड़े-बड़े शॉट खेलना जारी रखा। इसी बीच बटलर ने पारी के 12वें ओवर की चौथी गेंद पर अर्धशतक ठोका।

राजस्थान ने पूरे किए 150 रन

बटलर ने पारी के 15वें ओवर में 2 दनदनाते हुए चौके जड़कर ओवर में कुल 12 रन बनाए। इन रनों की मदद से राजस्थान ने 150 रन पूर किए।

संजू ने पूरा किया अर्धशतक

संजू सैमसन का बल्ला सनराइजर्श हैदराबाद के खिलाप पिछले चार मैचो से लगातार चल रहे है। उन्होंने खेले पिछले चार मैच में 4 अर्धशतक जमा दिए है। इसी बच उन्होंने इस मुकाबल में 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर डबल रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया।

5 रन से शतक से चुके बटलर, 95 रन बनाकर हुए आउट

पारी का 19वां ओवर चल रहा था। इसनों ओवर में जोस बटलर को अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए केवल 5 रनों की दरकार थी। लेकिन, वो भुवनेश्वर के 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर एलबीडब्लू आउट हो गए। उन्होंने आउट होने से पहले 59 गेंदो में 95 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी पारी में 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।

राजस्थान ने बनाए 214 रन

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन और बटलर की अर्धशतकी पारी की बदौलत हैदराबाद के सामने 215 रनों का पहाड़ नुमा लक्ष्य रखा।

हैदराबाद की ओपनिंग जोड़ी ने पूरी की 50 रन की साझेदारी

इस मुकाबले में ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की जगह ओपनिंग की कमान युवा खिलाड़ी अनमोलप्रीत सिंह और अभिषेक शर्मा ने की । इस दौरान दोनों ही खिलाडियों ने इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए शानादार साझेदारी की। दोनों ने मिलकर पावरप्ले में 52 रन जोड़े।

हैदराबाद को मिली पहली सफलता

अनमोलप्रीत अच्छा खेल रहे थे। वह हर ओवर में एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच संजू सैमसन ने विकेट चटकाने के लिए अपने सबसे भरोसमंद स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल को गेंद थमाई। उन्होंने ओवर की 5वीं गेंद पर अनमोलप्रीत को कैच आउट करवाया। अनमोलप3त ने आउट होने से पहले 25 गेंदो में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 33 रन की पारी खेली।

हैदराबाद के 100 रन हुए पूरे

पारी के 12वें ओवर में हैदराबाद की टीम ने एक विकेट खोकर 100 रन पूरे किए। इस दौरान क्रीज पर राहुल त्रिपाठी और अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी कर रहे है।


अभिषेक शर्मा हुए आउट

अभिषक शर्मा ने राजस्थान के खिलाफ टीम की तरफ से अपना अर्धशतक जमाया। उन्होंने 34 गेंदो का सामना करते हुए 55 रनों की पारी खेली। हालांकि, वो आर अश्विन में एक छक्का जड़ने के बाद ओवर की तीसरी गेंद पर कैच आउट हो गए।

मुरूगन अश्विन का महंगा ओवर

पारी का 14वां ओवर युवा स्पिनर गेंदबाज मुरूगन अश्विन लेकर आए थे। इस ओवर में उनका स्वागत हैनरिक क्लासेन ने छक्के के साथ किया। वहीं इसके बाद ओवर की तीसरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने छक्का और अगली गेदं पर चौका लगाया। इस ओवर में दोनों बल्लेबाजो ने कुल 19 रन बनाए।

हैनरिक क्लासेन हे कैच आउट

पारी का 16वां ओवर युजवेंद्र चहल लेकर आए थे। इस दौरान हैनरिक क्लासेन उनके ओवर  दूसरी गेंद पर एक छक्का और चौथी गेंद पर एक चौका जमाया ता। हालांकि, वो इस ओवर को और बड़ा बनाना चाहते थे। लेकिन, मिड ऑफ की तरफ क्लासेन जोस बटलर के हाथो कैच आउट हो गए।

संजू सैमसन ने छोड़ा राहुल त्रिपाठी का आसान सा कैच

पारी का 17वां ओवर ऑबेड मैकॉय लेकर आए थे। इस दौरान उन्होंने शुरू की 2 गेंद पर केवल एक रन ही दिया ता। इसी बीच ओवर की तीसरी गेंद पर राहुल के बल्ले का किनारा लग कर सीधे संजू के दस्तानो से छिटक गई। संजू ने राहुल का एक आसान सा कैच छोड़ा। इसके बाद अगली गेंद पर उन्होंने छक्का जमाया।

राहुल त्रिपाठी अर्धशतक से चूके

एक बार से युजी चहल राजस्थान के लिए संकटमोचन बनकर सामने आए। उन्होंने 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल के हाथ में कैच थमाकर आउट हो गए। वह अपने अर्दशतक से केवल 3 रनों से चूक गए। उन्होंने 29 गेंदो में 47 रनों की पारी खेली।
चहल ने चटकाया मारक्रम का विकेट
अपने 18वें ही ओवर में क्लासेन का विकेट चटकाने के बाद इसी ओवर की 5वीं गेद पर चहल ने एडन मरक3म को एलबीडब्लू आउट किया। मारक्रम 6 रन बनाकर आउट हुए।

19वे ओवर में आए 24 रन

19वां ओवर तेज गेंदबाज कुलदीप यादव लेकर आए थे। इस दौरान क्रीज पर ग्लेन फ्लिप्स बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने कुलदीप के ओवर की तीन गेंदो पर तीन लगातार छक्के जड़े। इसके बाद उन्होंने एक चौका भी मारा। हालांकि, इसके बाद बल्लेबाद 5वीं गेंद कैच आउट हो गए। इस ओवर में कुल 24 रन आए। आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन की दरकार है।

4 विकेटों से हैदराबाद ने दर्ज की जीत 

आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी। इस दौरान बल्लेबाजी अब्दुल समद कर रहे थे। उन्होंने दूसरी ही गेंद पर छक्का जमाया। लेकिन, इसके बाद ओवर में की आखिरी गेंद पर रोमांच देखा गया। ओवर की 6वीं गेद संदीप शर्मा ने नो-बॉल फेंकी। जिसके बाद उन्हें एक गेंद खेलने का एक और मौका मिला और उसपर समद ने एक छक्का जमाया। हैदराबाद ने राजस्थान को 4 विकेट से हराया।