RR vs RCB: आज यानी शुक्रवार को आईपीएल 2022 का दूसरा क्वालीफायर राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। इस मैच में जीतने वाली टीम को सीधा फाइनल में प्रवेश मिल जाएगा, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस बड़े मैच को लेकर सभी प्रकार की कवायदें पूरी की जा चुकी है। दोनों टीमों के कप्तानों की मौजूदगी में टॉस की प्रक्रिया भी पूरी हुई है।
जहां टॉस का सिक्का उछलकर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन के पक्ष में गिरा है। जिसके बाद उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। अब से कुछ देर बाद ठीक 7:30 बजे RR vs RCB क्वालीफायर-2 की पहली गेंद फेंकी जाएगी।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी RR
Qualifier2.Rajasthan Royals won the toss and elected to field. https://t.co/orwLrIt6Cb #Qualifier2 #TATAIPL #IPL2022
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2022
क्वालीफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RR vs RCB) फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बनाने के लिए भिड़ने वाली है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार की रात को दोनों रॉयल टीमों में से एक निर्णायक मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी, वहीं एक टीक का सफर पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। इस साल की लीग स्टेज में राजस्थान और बैंगलोर (RR vs RCB) का आमना-सामना 2 बार हुआ है, जिसमें से 1-1 बार दोनों टीमों को जीत हासिल हुई है। इस मैच में दोनों ही टीमों की ओर से पिछले मैच के मुकाबले आज की प्लेइंग एलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
RCB vs RR के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल 2022 के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलो (RR vs RR) के बीच साल 2008 से ही कांटे की टक्कर देखने को मिलती रही है। लेकिन, ऐसा पहली बार हुआ है जब लीग स्टेज के मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों का आमना-सामना प्लेऑफ़ के मुकाबले में हुआ है। इसलिए ये जंग और भी ज्यादा रोमांचक होने वाली है। दोनों टीमों का रवैया और खेल खेलने का अंदाज बिल्कुल निराला रहा है। राजस्थान में जहां हर साल युवा खिलाड़ी अपने हुनर का प्रदर्शन करते हैं तो वहीं बैंगलोर में शुरुआत से ही स्टार प्लेयरों का जमावड़ा रहा है।
बात की जाए दोनों टीमों के हेड टू हेड भिड़ंत की तो, आईपीएल में अब तक इन दोनों टीमों के बीच 27 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से 13 मैचों में बैंगलोर ने जीत हासिल की है, वहीं राजस्थान ने 11 मैचों में जीत दर्ज की है। इस दौरान 3 मुकाबले बेनातीजा रहे हैं। दोनों टीमों के बीच जीत का अंतर बहुंत कम है और इस सीजन की बात करें तो पिंक आर्मी बैंगलोर पर भारी रही है। इसलिए 27 मई को होने वाले क्वालीफायर-2 में ये भिड़ंत और भी ज्यादा रोमांचक होने वाली है।
RR vs RCB क्वालीफायर-2 में दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
राजस्थान रॉयल्स (RR): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैकॉय.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB): फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.